रायपुर। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही राजनीतिक विवाद लगातार जारी है। इसी बीच प्रदेश के डिप्टी CM विजय शर्मा (Deputy CM Vijay Sharma) ने क़ानून-व्यवस्था और नक्सल मामले को लेकर मीडिया में बड़ा बयान दिया हैं।
विजय शर्मा ने राजधानी में घटित आपराधिक घटनाओं और नशे के कारोबार भी चर्चा की। गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि पुलिस पूरी ताकत के साथ सूखा नशा, अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करेगी। इसके लिए पुलिस ने रायपुर शहर के लिए दो अलग-अलग मैप तैयार किये हैं। वे नशे को जड़ से खत्म करने की दिशा में बढ़ रहे है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस, हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’