छत्तीसगढ़। एक मां को अपनी बच्ची को खोने की असहनीय पीड़ा होती है, जिसे बयां करने के लिए शब्द भी गौण हो जाते हैं। उसे पाने के बाद तो मां के ह्दय में असीम खुशी और उमंग की अनुभूति मिलती है। एक माता को उसकी बच्ची से मिलाने के लिए हमारे प्रदेश के बेहद संवेदनशील उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (Deputy Chief Minister Vijay Sharma) ने अपने पूरे प्रशासनिक अमले को लगा दिया, नतीजा एक घर के आंगन में ‘खुशियों’ की बहार लौटा दी। अब बच्ची के साथ पूरे परिवार के सदस्यों के चेहरे पर रौनक लौट आई है।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा जी, एक नेता के अलावा वे अपने जीवन में एक समाजसेवी के रूप में खुद को जनता के बीच स्थापित किया है। यही वजह है कि वे चाहे कोई छोटा हो या बड़ा। सबकी समस्या के निदान के प्रति सक्रिय रहते हैं। अगर वे किसी चीज समस्या के निदान को कमिटमेंट कर देते हैं तो वे उसे पूरा किए चैन से नहीं बैठते हैं। इतना ही नहीं वे किसी भी समस्या के निदान की प्रक्रिया का फीडबैक लेने से नहीं चूकते। जब से BJP की सरकार बनी है, वे PM मोदी के मूलमंत्र और उनकी तर्ज पर दिन रात काम करने में जुटे रहते हैं। वे व्यस्त दिनचर्या के बावजूद पार्टी के संगठन और सरकार की व्यवस्था के साथ-साथ अपने जनता के बीच सदैव जुड़े रहते हैं।
यह भी पढ़ें :Election Cold War : CG-BJP ने छेड़ा ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ का सियासी ब्रह्मास्त्र! इसके सियासी मायने
यह भी पढ़ें :Inside story : लोस की ‘चुनावी युद्ध’ के लिए BJP का मेगा प्लान! 11 सीटों पर ‘कमल’ खिलाने की तैयारी
यह भी पढ़ें :political story : BJP का लोस चुनाव में ‘लाभार्थी परिवारों’ पर दांव! पार्टी के 36 विभागों की बनी रणनीति
यह भी पढ़ें : जशपुर SP का बड़ा एक्शन : तुबा के ‘घने जंगल’ में जुआ के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार! SP ने किया टीआई को निलंबित