देवेंद्र यादव MMS कांड : भिलाई पुलिस आज करेगी पूछताछ! पढ़ें, पूरा मामला
By : hashtagu, Last Updated : July 15, 2024 | 11:27 am
MMS कांड में देवेंद्र यादव से पूछताछ: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान देवेंद्र यादव का एक एमएमएस वायरल हुआ था. बीजेपी के कुछ नेताओं ने दावा किया कि वीडियो में महिला के साथ दिख रहा युवक कोई और नहीं बल्कि विधायक देवेंद्र यादव है। इसके बाद विधायक देवेंद्र यादव ने रोते हुए सफाई दी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले विपक्ष के लोगों ने उन्हें बदनाम करने के लिए फर्जी एमएमएस जारी किया है।
देवेंद्र यादव एमएमएस कांड की गूंज विधानसभा तक
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में भी कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के एमएमएस का मामला बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने उठाया था। उन्होंने गृहमंत्री विजय शर्मा से मामले से जुड़ी एफआईआर की जांच की जानकारी भी मांगी। उन्होंने सदन में पूछा कि क्या इस कथित एमएमएस की जांच किसी फोरेंसिक लैब में कराई गई थी या नहीं। इसके जवाब में गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने राष्ट्रीय फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी गांधीनगर (गुजरात) से संबंधित पेन ड्राइव की जांच कराई है। जांच पर तुलनीय मानकों के अभाव में कोई निश्चित राय नहीं बनाई जा सकी है।
देवेंद्र यादव का दावा:
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने भी दावा किया था कि एमएमएस में दिख रहा व्यक्ति कोई और है। उन्होंने कहा था कि वह एमएमएस चार महीने पहले उनके पास आया था। इसको लेकर उन्होंने भिलाई नगर थाने में भी शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने उस एमएमएस की जांच भी कराई, जिसमें यह बताया गया कि एमएमएस में दिख रहा व्यक्ति देवेंद्र यादव नहीं है।
यह भी पढ़ें : मातृत्व, कर्तृत्व और नेतृत्व का अनूठा संगम आद्य प्रमुख संचालिका वंदनीय मौसी जी लक्ष्मी बाई केलकर