छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में भूपेश बघेल के भिलाई आवास पर ED का छापा, बेटे चैतन्य बघेल की भूमिका की जांच

By : dineshakula, Last Updated : July 18, 2025 | 8:46 am

भिलाई : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के भिलाई स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले के सिलसिले में छापा मारा। यह कार्रवाई कांग्रेस नेता के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत की गई।

ED की टीम ने भिलाई शहर में स्थित उस घर पर छापा डाला जहां भूपेश बघेल अपने बेटे चैतन्य के साथ रहते हैं। यह तलाशी मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत मिली नई जानकारी के आधार पर की गई है। चैतन्य बघेल पर इस घोटाले से अर्जित अवैध धन का लाभार्थी होने का संदेह है।

भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस छापे की जानकारी दी और कहा कि यह कार्रवाई विधानसभा सत्र के अंतिम दिन की गई, जब वे तमनार में पेड़ों की कटाई के मुद्दे को उठाने वाले थे। उन्होंने आरोप लगाया कि यह छापा राजनीतिक मकसद से डाला गया है। उल्लेखनीय है कि इसी साल मार्च में भी चैतन्य बघेल के खिलाफ ED ने छापेमारी की थी।

ED के अनुसार, छत्तीसगढ़ में हुए इस कथित शराब घोटाले से राज्य को भारी राजकोषीय नुकसान हुआ और शराब सिंडिकेट से जुड़े लोगों ने इससे ₹2,100 करोड़ से अधिक की अवैध कमाई की।

भूपेश बघेल इससे पहले भी केंद्रीय एजेंसियों के निशाने पर रहे हैं। मार्च महीने में ही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने उन्हें महादेव सट्टा ऐप से जुड़े एक अन्य मामले में भी निशाना बनाया था। उस समय बघेल ने दावा किया था कि यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी यात्रा से पहले उनके भाषण को सामग्री देने के लिए की गई है।