CG-चुनावी घमासान : कांग्रेस के निशाने पर ‘बिलासपुर’ की 25 विस सीटें! आज दौरे पर राहुल

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार 25 सिंतबर को 'आवास न्याय सम्मलेन' (Housing justice conference) में शामिल होने छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।

  • Written By:
  • Updated On - September 25, 2023 / 12:30 PM IST

रायपुर। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार 25 सिंतबर को ‘आवास न्याय सम्मलेन’ (Housing justice conference) में शामिल होने छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। कार्यक्रम बिलासपुर संभाग के तखतपुर में आयोजन होगा। इस संभाग में सबसे ज्यादा 25 विधानसभा सीटें हैं। इसलिए राजनीतिक दलों का फोकस यहां पर है।

बिलासपुर संभाग की राजनीति बेहद दिलचस्प है। यहां क्षेत्रीय दल कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार की जीत और हार का फैसला करती है। जोगी कांग्रेस के साथ-साथ कुछ हिस्‍सों में बहुजन समाज पार्टी तो कुछ हिस्सों में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का असर देखने को मिलता है।

बिलासपुर संभाग में सबसे अधिक 25 सीटें

इस संभाग में 8 जिले हैं और 25 विधानसभा सीटें हैं। 2018 में कांग्रेस को 14 और बीजेपी को 7 सीटें मिली थी। बीएसपी और जोगी कांग्रेस के खाते में 4 सीटें आई थी। जिसमें जोगी कांग्रेस को दो सीट और बीएसपी को दो सीट पर जीत मिली थी। यह पहला संभाग है जहां कांग्रेस को 11 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा।

ये है क्षेत्रीय पार्टियों का समीकरण

कोटा, मरवाही और लोरमी की सीटों में जोगी कांग्रेस का प्रभाव देखने को मिलता है। मस्तूरी, बेलतरा और बिल्हा सीटों पर बहुजन समाज पार्टी जीत और हार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रही है। जांजगीर-चांपा जिले की राजनीतिक तासीर एकदम अलग है। जिले की छह विधानसभा सीटों पर बसपा का अच्छा खास प्रभाव नजर आता है। पामगढ़ और जैजैपुर में बसपा प्रभावी भूमिका में नजर आती है।

  • बीजेपी-कांग्रेस पर क्षेत्रीय दल के वोट का असर

  • सियासी गलियारों में यह चर्चा है कि जब भी क्षेत्रीय दलों को 20 हज़ार से कम वोट मिले हैं तो कांग्रेस को फायदा हुआ है। 20 हजार से ज्यादा वोट मिले तो फायदा बीजेपी को होता है। एक डिविजन के माध्यम से सीधे 25 विधानसभा सीटों को साधा जा सकता है। इसलिए सभी पार्टियां जोर आजमाइश कर रही हैं।

क्या है आवास न्याय सम्मलेन​​

आवास न्याय सम्मेलन में सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य सरकार की ‘‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना‘‘ के 30 हजार हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र देंगे। योजना की पहली किश्त की राशि भी हितग्राहियों के खाते में डाली जाएगी। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के छूटे हुए 1 लाख हितग्राहियों को 25 लाख रुपए के मान से पहली किश्त की राशि का दी जाएगी।

करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

आवास सम्मेलन में 420 करोड़ 28 लाख रुपए के 82 कार्यों का लोकार्पण और 104 करोड़ 5 लाख रुपए के 103 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा। राहुल गांधी राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री, चेक और वन अधिकार पट्टा वितरित करेंगे।

30 सितंबर को पीएम मोदी का दौरा

30 सितंबर को पीएम मोदी बिलासपुर आ रहे हैं। परिवर्तन यात्रा के समापन के साथ विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। लोकसभा के मद्देनजर देखा जाए तो यहां से दो सीटें कोरबा और रायगढ़ आती है। इस लिहाज से भी दोनों पार्टी इस क्षेत्र में अपनी मजबूती तय कर रही हैं।

अब तक इन नेताओं ने किया है दौरा

  • – बीजेपी की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रैली की।
  • – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभा की।
  • – कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनसभा की।
  • – आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल भी ताल ठोक चुके हैं।

– पंजाब के सीएम भगवंत मान भी आप की सभा में शामिल हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें : भारत ने हांग्झोऊ में 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में पहला स्वर्ण पदक जीता