चुनावी रण : PM मोदी ‘बस्तर पहुंचे…CM विष्णुदेव ने किया स्वागत कुछ देर में मोदी करेंगे संबोधित! LIVE  पर देखें Update

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं। ​​​​​​जगदलपुर के छोटे से गांव आमाबाल में थोड़ी देर बाद उनकी जनसभा होगी।

  • Written By:
  • Updated On - April 8, 2024 / 03:06 PM IST

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं। ​​​​​​जगदलपुर के छोटे से गांव आमाबाल में थोड़ी देर बाद उनकी जनसभा होगी। वे बस्तर लोकसभा सीट (Bastar Lok Sabha seat) से भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप के लिए प्रचार करेंगे। PM के दौरे को देखते हुए एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।

आमाबाल गांव 8 विधानसभा सीटों का सेंटर पॉइंट

  • माना जा रहा है कि आमाबाल गांव में प्रधानमंत्री की सभा करने के पीछे बीजेपी की ओर से आदिवासी वोटरों को साधने की कोशिश है। छोटे आमाबाल से लगी बस्तर संभाग की 8 में से 6 विधानसभा सीटों में आदिवासी वोटर्स की संख्या ज्यादा है। यही वजह है कि इस इलाके को पीएम की चुनावी सभा के लिए चुना गया है।

दरअसल, छोटे आमाबाल भानपुरी सड़क से करीब 8 किमी की दूरी है। यह इलाका भाजपा के दिवंगत नेता बलिराम कश्यप और कश्यप परिवार का कहा जाता है। इसलिए यहां मोदी की गारंटी गिनाने और ग्रामीण वोटर्स को साधने के लिए पीएम की सभा की जा रही है।

सीएम और कई मंत्री भी होंगे शामिल

मोदी की इस सभा में CM विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, मंत्री ओपी चौधरी, केदार कश्यप समेत अन्य मंत्री शामिल होंगे। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के लिए जोगी बिठाई की रस्म भी इसी गांव के जोगी करते हैं।

3 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती

ग्रामीण क्षेत्र में मोदी की सभा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। SPG के अलावा CG पुलिस के करीब 3 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है। सैकड़ों CCTV कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही BDS और डॉग स्क्वायड की टीमें भी तैनात हैं। 3 से 4 लेयर की सुरक्षा में घेरा बनाया गया है।

सबसे अधिक बार बस्तर आने वाले मोदी पहले PM

भाजपा ने यहां मोदी की सभा को लेकर 3 विशाल डोम बनाए हैं। मंत्री ओपी चौधरी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि, पीएम मोदी का बस्तर से बहुत गहरा नाता है। बस्तर में सबसे अधिक बार विजिट करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं। पूरे कार्यकर्ता और लोग मोदी को सुनने उत्साहित हैं।

आखिरी बार सीएम साय के शपथ ग्रहण में आए थे पीएम मोदी

इससे पहले आखिरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की नई सरकार के गठन के समय छत्तीसगढ़ आए थे। वहीं, विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी आखिरी सभा 13 नवंबर 2023 को महासमुंद में हुई थी। मोदी इससे पहले 3 अक्टूबर को जगदलपुर और 2 नवंबर को कांकेर में भी चुनावी रैली कर चुके थे।

बस्तर से ही हुई थी विधानसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बस्तर से ही चुनावी अभियान की शुरुआत की थी। जिसके बाद बीजेपी को ऐतिहासिक जनादेश मिला। इस बार भी बस्तर से ही लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद हो रहा है।

यह भी पढ़ें :‘क्रू’ में ‘दिव्या राणा’ का किरदार निभाने वाली कृति सेनन ने फिल्‍म के सेट से शेयर किया अपना लुक