[X] पर छिड़ा चुनावी द्वंद : OP चौधरी की पत्नी के ‘प्रचार’ पर कांग्रेसी बवंडर!….

रायगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी की पत्नी की शिकायत कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग (Complaint to Election Commission by Congress) में की है।

  • Written By:
  • Publish Date - November 4, 2023 / 05:01 PM IST

रायपुर। रायगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी (BJP candidate OP Chaudhary) की पत्नी की शिकायत कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग (Complaint to Election Commission by Congress) में की है। इससे सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस ने अपने ट्विटर पर लिखा, रायगढ़ से भाजपा उम्मीदवार ओपी चौधरी की पत्नी जो कि केंद्रीय कर्मचारी हैं, घर-घर जाकर अपने “मिस्टर कहर बरपाऊ” पति का प्रचार कर रही हैं। चुनाव आयोग कार्रवाई क्यों नहीं करता? यह तो आचार संहिता की सरेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। हमने इसकी लिखित शिकायत चुनाव आयोग में की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

ओपी चौधरी ने भी कांग्रेस आरोप पर पलटवार किया

आेपी चौधरी ने कांग्रेस के आरोप पर पलटवार किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, @bhupeshbaghelजी! निराधार व्यक्तिगत आरोप लगाना कोई छत्तीसगढ़िया कैसे कर सकता है?।रायगढ़ की सभा में भी आप रायगढ़ और छत्तीसगढ़ के मुद्दों पर बात करने के बजाय मुझ पर अनर्गल व्यक्तिगत हमले करते रहे। अब मेरी पत्नी पर निराधार आरोप लगा रहे हैं।

पारिवारिक-सामाजिक कार्यक्रम की इस पिक को लेकर…भाजपा का एक भी निशान,झंडा या वोट की अपील कहाँ दिख गयी आपको और आपकी पार्टी को ??। अपना स्तर इतना मत गिराइये…कोई छत्तीसगढ़िया ऐसी हरकत कर ही नहीं सकता….।

फिर ओपी चौधरी पर कांग्रेस का सियासी वार

बुद्धि घास चरने पहले से गई है या भाजपा में आने के बाद?। गालियां देकर भिंडिनुमा सस्ते इंफ्ल्यूएंसर तो बन जाओगे लेकिन गली के गुंडों की तरह डरा धमकाकर जनता अपना प्रतिनिधि कभी नहीं बनाएगी। अकेले जीत नहीं पा रहे हो तो आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ा रहे हो। ठीक चश्मा लगाकर पहले clause पढ़ लो

यह भी पढ़ें : CG-चुनावी जंग : राहुल का ‘मोदी’ पर निशाना! इनके नेता ‘आदिवासियों’ पर करते हैं जुल्म!…LIVE