बिलासपुर। आज प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बिलासपुर अपने दौरे पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस का थीम सांग लांच (Theme song launch of Chhattisgarh Congress) किया। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के सभी सोशल मीडिया के फ्लेटफार्म पर लांच हो गया है। इसकी जानकारी देते हुए कांग्रेस ने अपने एक्स ट्विटर पर देते हुए लिखा, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस का Theme Song आज हमारी नेता श्रीमती @priyankagandhiजी की उपस्थिति में बिलासपुर में लांच किया गया।
1. सिलेंडर रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी घर की महिला के बैंक खाते में आएंगे। 2. 200 यूनिट तक बिजली फ्री, अधिक खपत पर 200 यूनिट प्रति माह तक नि:शुल्क बिजली। 3. महिला स्व-सहायता समूहों और सक्षम योजनांतर्गत लिए गए ऋण माफ। 4. आगामी वर्षों में 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना। 5. राज्य के सभी सरकारी स्कूल को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश और हिन्दी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड करेंगे। 6. छत्तीसगढ़ के निवासियों के सड़क दुर्घटनाओं में और अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत नि:शुल्क इलाज मिलेगी। 7. परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 से अधिक वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के 726 करोड़ राशि के बकाया मोटरयान कर, शास्ति और ब्याज के कर्ज की माफ किया जाएगा। 8. राज्य के किसानों से “तिवरा” को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस का Theme Song आज हमारी नेता श्रीमती @priyankagandhi जी की उपस्थिति में बिलासपुर में लांच किया गया।#फिर_से_कांग्रेस_लाएंगे pic.twitter.com/w7FKvpmELN
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 30, 2023
यह भी पढ़ें : भूपेश ने मारा ‘चुनावी तड़का’! होगी ‘किसानों’ की बल्ले-बल्ले