रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की जंग छिड़ चुकी है। आज दुर्ग जिला मुख्यालय पर पाटन विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने नामांकन भरा। इसके पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल (Mrs. Mukteshwari Baghel) ने विजय तिलक लगाई। खास बात यह रही कि भूपेश का प्रस्तावक हर साल गौरा-गौरी पूजा के दौरान उनके हाथों में सोंटा मारने वाले जांजगीर निवासी बीरेंद्र ठाकुर थे।
सीएम भूपेश बघेल छतीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार गौरा गौरी पूजा पर हर साल जंजगिरी पहुंचते हैं। यहां वो राज्य और देश की खुशहाली के लिए अपने हाथों में सोंटा भी मरवाते हैं। यह परंपरा काफी सालों से चली आ रही है। सीएम भूपेश बघेल को पहले यह सोंटा बीरेंद्र के पिता भरोसा ठाकुर मारते थे। उनके स्वर्गवास के बाद अब उनका पुत्र बीरेंद्र ठाकुर इस परंपरा को आगे बढ़ा रहा है।
सीएम भूपेश बघेल अपने नामांकन से पहले अपने राजनीतिक गुरु दाऊ वासुदेव चन्द्राकर को याद किया। उनकी 15वीं पुण्यतिथि पर दुर्ग में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उनका आशीर्वाद लेकर नामांकन के लिये रवाना हुए
पार्टी के सामूहिक नामांकन के दौरान पाटन से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दुर्ग ग्रामीण से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, दुर्ग शहर से अरुण वोरा, भिलाई से देवेंद्र यादव, वैशाली नगर से मुकेश चंद्राकर और नंदनी अहिरवारा विधानसभा से महापौर निर्मल कोसरे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। हालांकि इन सभी लोगों ने अपना नामांकन पत्र पहले ही दाखिल कर दिया है। सोमवार को पार्टी की तरफ से सामूहिक नामांकन रखा गया है।
यह भी पढ़ें : CG-विधानसभा चुनाव : अमित जोगी ‘पाटन’ से ठोकेंगे सियासी ताल! बनी ‘हाईप्रोफाइल’ सीट