महिला की हालत नाज़ुक, आरोपी पुलिस की हिरासत में ,गुढिय़ारी थाने का मामला
रायपुर। रायपुर के गुढिय़ारी इलाके में बुधवार को एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को दूसरी मंजिल की बालकनी (An eccentric husband tied his wife to the balcony of the second floor.)से नीचे फेंक दिया। घटना के बाद आस पास के लोगों ने पीडि़ता को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
दरअसल आरोपी पति काम से घर लौटा और अपनी पत्नी से खाना परोसने के लिए कहा लेकिन पत्नी मोबाइल फोन चलाने में लगी हुई थी। इसके बाद आरोपी गुस्से से आग बगूला हो उठा लेकिन उतने में ही आरोपी की बेटी ने कुछ शरारत कर दी। इसके चलते आरोपी ने अपनी पत्नी का सारा गुस्सा अपनी बेटी पर उतारते हुए उसे बेरहमी से पीटने लगा। यह देख बीच बचाव करने आई आरोपी की पत्नी भी सनकी पति के गुस्से की चपेट में (Wife also in the grip of crazy husband’s anger)आ गई। आरोपी ने अपनी पत्नी को भी पीटते हुए घर की बालकनी से नीचे फेंक दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें: मालिक ने नहीं दिए पैसे तो ड्राइवर ने लगा दी कार में आग