फिक्की ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ के विचार के समर्थन में

By : hashtagu, Last Updated : February 8, 2024 | 3:55 pm

नई दिल्ली, 8 फरवरी (आईएएनएस)। फिक्की के अध्यक्ष अनीश शाह (FICCI President Anish Shah) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने 6 फरवरी को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ (One Nation One Election) पर उच्च स्तरीय समिति के सदस्यों से मुलाकात की। एक राष्ट्र एक चुनाव पर उच्च स्तरीय समिति के निमंत्रण पर, फिक्की ने एक साथ चुनाव पर अपने विचार साझा किए।

समिति के सदस्यों को जानकारी देते हुए शाह ने कहा, “फिक्की एक राष्ट्र एक चुनाव के विचार का समर्थन करता है। देश भर में 250,000 से अधिक फिक्की सदस्य हैं, जो महसूस करते हैं कि विभिन्न स्तरों पर अलग-अलग समय पर होने वाले चुनाव व्यापार को प्रभावित करते हैं, सरकार में निर्णय लेने की प्रक्रिया को धीमा कर देते हैं और कर्मचारियों और नियोक्ताओं दोनों के लिए टालने योग्य लागत का कारण बनते हैं।

फिक्की के महासचिव एस. के पाठक ने समि‍ति‍ के सदस्‍यों के समक्ष राष्ट्र एक चुनाव के विचार के समर्थन विस्‍तृत प्रजेंटेशन दि‍या। फिक्की टीम ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे समय में जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है, यह महत्वपूर्ण है कि हम देश की चुनावी प्रक्रिया का पुनर्मूल्यांकन करें और उन बदलावों पर विचार करें जिनके परिणामस्वरूप हमारे लोगों के लिए बेहतर परिणाम हों और आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि हो। .

प्रतिनिधिमंडल में फिक्की अध्यक्ष और महिंद्रा समूह के सीईओ व एमडी अनीश शाह; इमामी समूह के उपाध्यक्ष और एमडी तथा फिक्की के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हर्ष वी अग्रवाल और फिक्की उपाध्यक्ष और आरपीजी समूह के उपाध्यक्ष अनंत गोयनका शामिल थे।

यह भी पढ़ें : ‘भारत-म्यांमार के बीच फ्री आवाजाही पर रोक’, केंद्रीय गृह मंत्री की घोषणा को मणिपुर सीएम ने बताया ऐतिहासिक कदम