ईडी की जांच में फंसे पूर्व मंत्री लखमा और उनके बेटे ! चल रही पूछताछ

By : madhukar dubey, Last Updated : January 9, 2025 | 3:15 pm

रायपुर। दो हजार शराब घोटाले (Two thousand liquor scam) के मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा से ईडी से पूछताछ कर रही है। इससे पहले 3 जनवरी को ईडी ने दोनों से पूछताछ (ED interrogated both) की थी। इस दौरान कुछ दस्तावेजों के लिए पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने ED से समय मांगा था।

बता दें कि शराब घोटाला मामले में 28 दिसंबर को ED ने पूर्व मंत्री लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के ठिकानों पर छापा मारा था. छापेमार कार्रवाई में ED ने नगद लेनदेन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी। 3 जनवरी को दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ा गया था. आज फिर कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा ईडी दफ्तार पहुंचे हैं, जहां ईडी दोनों से फिर पूछताछ कर रही।