छत्तीगसढ़। ये तो सच है कि मां ही हर व्यक्ति की पहली पाठशाला होती है। किसी भी साधारण व्यक्ति को महान बनाने में मां का अमूल्य योगदान होता है। जिसे कहीं से भी नाकारा नहीं जा सकता। आप सोचिए कि जिस मां ने दिन-रात जागकर बेटों को बड़ा किया और सपना था कि बेटा समाज की सेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दे।
आखिरकार, वह दिन भी आ गया जब बेटा सीएम बन गया। कुछ ऐसा ही पल छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव सॉय (CM Vishnudev Soy) की मां जसमनी देवी (Mother Jasmani Devi) के सामने आज आया तो उन्होंने कहा, कहा- आज मेरे बेटे को छत्तीसगढ़ की सेवा करने का सौभाग्य मिला है, इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि बेटा सीएम बन गया। परिवार के अन्य सदस्यों ने कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री बनने से गौरव हो रहा है।
बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि- अनुभवी कार्यकर्ता, अटल जी के कार्यकाल में मंत्री रहे कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाया गया है इससे अच्छा और क्या हो सकता है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि- विष्णु देव साय जी को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई। नवा छत्तीसगढ़ की न्याय और प्रगति यात्रा को आप मुख्यमंत्री के रूप में आगे बढ़ाएं, ऐसी कामना करता हूं।
विष्णुदेव साय कुनकुरी से विधायक और बड़े आदिवासी नेता हैं। वे 2 बार छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं। चुनावी रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि इन्हें जिताइए, मैं इनको बड़ा आदमी बना दूंगा।