क्रिकेट वर्ल्ड कप के बीच आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की सदस्यता निलंबित की

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सरकार के खेल प्रशासन में हस्तक्षेप के चलते श्रीलंका क्रिकेट आईसीसी सदस्यता को तत्काल प्रभाव से निलंबित

  • Written By:
  • Updated On - November 10, 2023 / 11:26 PM IST

दुबई, 10 नवंबर (आईएएनएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सरकार के खेल प्रशासन में हस्तक्षेप के चलते श्रीलंका क्रिकेट (Sri lanka cricket) की आईसीसी सदस्यता को तत्काल प्रभाव से निलंबित (ICC membership suspended) कर दिया है।

आईसीसी बोर्ड ने शुक्रवार को बैठक की और निर्णय लिया कि श्रीलंका क्रिकेट एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है। विशेष रूप से, अपने मामलों को स्वायत्त रूप से प्रबंधित और सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि श्रीलंका में क्रिकेट का शासन, विनियमन और/या प्रशासन में कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं है।

आईसीसी ने शुक्रवार को बयान में बताया कि निलंबन की शर्तों पर आईसीसी बोर्ड उचित समय पर फैसला करेगा।

श्रीलंका संसद ने देश में खेल की संचालन संस्था श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के पदाधिकारियों को हटाने के लिए सर्वसम्मति से एक संयुक्त प्रस्ताव पारित किया है, जिनके सांसदों ने ‘भ्रष्ट’ होने का दावा किया है। सरकार और विपक्ष ने बिना वोट के ‘एसएलसी अध्यक्ष सहित भ्रष्ट पदाधिकारियों को हटाने’ नामक प्रस्ताव को पारित करने के लिए हाथ मिलाया।