रायपुर | नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में मंगलवार शाम साय कैबिनेट (Sai cabinet) की एक महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है, जिनमें सबसे प्रमुख है राज्य में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों, विशेष रूप से बांग्लादेश से आए लोगों को चिन्हित कर बाहर निकालने के अभियान की तैयारी।
सूत्रों के अनुसार, इस अभियान को प्रभावी तरीके से चलाने के लिए सरकार एक स्पेशल टास्क फोर्स (STF) गठित करने पर विचार कर रही है। कैबिनेट में इस पर चर्चा की जा रही है और STF के गठन, उसकी संरचना, कार्यप्रणाली और अधिकार क्षेत्र को लेकर दिशा-निर्देश तय किए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाने जा रही है।
गौरतलब है कि पिछली कैबिनेट बैठक में भी कई बड़े फैसले लिए गए थे।
2621 बर्खास्त बीएड शिक्षकों को बहाल करने का निर्णय लिया गया था। इन्हें सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर एडजस्ट किया जाएगा।
ग्रामीण बस सेवा योजना शुरू करने का भी निर्णय लिया गया था, जिससे दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में लोगों को परिवहन सुविधा मिल सके।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू pic.twitter.com/eza7ny3cdU
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 14, 2025
साय कैबिनेट की बैठक में अन्य कई नीतिगत प्रस्तावों पर भी चर्चा होने की संभावना है, जिनमें आवास, शिक्षा, परिवहन, और शहरी विकास से जुड़े मसले शामिल हैं।
प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ संभावित अभियान और STF के गठन को लेकर आज की यह बैठक निर्णायक मानी जा रही है। यदि आज इस पर निर्णय हो जाता है, तो छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल हो जाएगा, जो इस विषय पर सख्त कदम उठा रहे हैं।