नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की शुक्रवार को संयुक्त बैठक में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सर्वसम्मति से नेता सदन के रूप में चुन लिया गया है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री (Narendra Modi Prime Minister for the third time) के तौर पर शपथ लेंगे।
उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि एनडीए के नेता के रूप में आप सभी साथियों ने सर्वसम्मति से चुनकर के मुझे एक नया दायित्व दिया है। इसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं। 2019 में जब इस सदन में बोल रहा था तब मैंने एक बात पर बल दिया था विश्वास, आज जब फिर से मुझे एक बार ये दायित्व दे रहे हैं, इसका मतलब है कि हम दोनों के बीच आपस में विश्वास का सेतु इतना मजबूत है, ये अटटू रिश्ता विश्वास की मजबूत धरातल पर है और यह सबसे बड़ी पूंजी होती है। इसलिए, ये पल मेरे लिए भावुक करने वाला भी है।
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 75 साल में तीन दशक की एनडीए की यात्रा एक बहुत बड़ी मजबूती का संदेश देती है। यह सबसे सफल गठबंधन है। एनडीए सत्ता प्राप्त करने का या सरकार चलाने का कुछ दलों का जमावड़ा नहीं है, ये राष्ट्र प्रथम की मूल भावना से नेशन फर्स्ट के प्रति कमिटेड समूह है।
पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में दक्षिण भारत में एनडीए ने एक नई राजनीति की नींव मजबूत की है। कर्नाटक और तेलंगाना, जहां अभी हाल में उनकी (कांग्रेस) सरकारें बनी थी। लेकिन, पल भर में इनसे लोगों का विश्वास टूट गया और एनडीए को गले लगा लिया। मैं तमिलनाडु की टीम को भी बधाई देना चाहता हूं। आज तमिलनाडु में काफी तेजी से एनडीए का वोट शेयर बढ़ा है। इसी तरह पहली बार केरल से हमारा प्रतिनिधि बन कर आया है।
यह भी पढ़ें : महिलाओं के खाते में आ रही खुशियां, महतारी वंदन से महिला सशक्तिकरण की राह मजबूत
यह भी पढ़ें : इंदौर की पहचान है पोहा : कैलाश विजयवर्गीय