IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया, वनडे सीरीज 1-1 से बराबर

भारतीय कप्तान केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 92 गेंदों में 112 रन की शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।

  • Written By:
  • Updated On - January 14, 2026 / 11:46 PM IST

राजकोट: भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया, जहां न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 284 रन बनाए।

भारतीय कप्तान केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 92 गेंदों में 112 रन की शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। शुभमन गिल ने 56 रन का योगदान दिया, जबकि विराट कोहली 23 रन और रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हुए। निचले क्रम में भारत बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सका।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 47.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 286 रन बना लिए। डेरिल मिचेल ने शानदार नाबाद 131 रन की पारी खेली, जबकि विल यंग ने 87 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच मजबूत साझेदारी हुई, जिसने भारत की वापसी की उम्मीदों को खत्म कर दिया।

भारतीय गेंदबाज न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके और टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में बराबरी कर ली है और अब सीरीज का फैसला तीसरे वनडे में होगा।