नई दिल्ली, 5 जून (आईएएनएस)। बहुमत से दूर रह गया इंडिया गठबंधन (India alliance) अब अन्य राजनीतिक दलों का स्वागत करने को तैयार है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि इंडिया गठबंधन उन सभी राजनीतिक दलों का स्वागत करता है जो भारत के संविधान की प्रस्तावना में अटूट विश्वास रखते हैं।
इंडिया गठबंधन के घटक दलों की बैठक (Meeting of constituent parties) बुधवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हो रही है। इसी बैठक के दौरान खड़गे ने यह बातें कही।
उन्होंने सहयोगी दलों से कहा, “मैं इंडिया गठबंधन के सभी साथियों का स्वागत करता हूं। हम एक साथ लड़े, तालमेल से लड़े और पूरी ताकत से लड़े। आप सबको बधाई।”
खड़गे ने कहा, “हम यहां से यह भी संदेश देते हैं कि इंडिया गठबंधन उन सभी राजनीतिक दलों का स्वागत करता है जो भारत के संविधान की प्रस्तावना में अटूट विश्वास रखते हैं और इसके आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के उद्देश्यों से प्रतिबद्ध हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी समेत इंडिया गठबंधन को लोकसभा चुनाव में 234 सीटें हासिल हुई है। दूसरी ओर भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने स्पष्ट बहुमत हासिल करते हुए 292 सीटें जीती हैं।
यह भी पढ़ें :एनडीए की बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को चुना गया नेता
यह भी पढ़ें : रेवंत रेड्डी का आरोप, बीआरएस ने अपने वोट भाजपा को ट्रांसफर किए……छिड़ी जुबानी जंग