Interview : भूपेश के सभी मंत्री लड़ेंगे चुनाव!, जानें, ‘कांग्रेस-BJP’ की चुनावी रणनीति…VIDEO

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh assembly election) का बिगुल बज चुका है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी अपनी चुनावी रणनीति बनाने में जुटी..

  • Written By:
  • Updated On - August 28, 2023 / 08:14 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh assembly election) का बिगुल बज चुका है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी अपनी चुनावी रणनीति बनाने में जुटी हैं। बीजेपी ने अपने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। वहीं कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत बनाने में लगी है। साथ ही कांग्रेस विधायकों (Congress MLA) के फीडबैक ले रही है। इसमें खास बात है कि कांग्रेस अपने सभी मंत्री को टिकट देगी। इसमें कुछ विधायकों के टिकट कट सकते हैं। वहीं बीजेपी अपने मौजदा विधायकों पर भरोसा जताती दिख रही है। हां, इतना तय है कि बीजेपी इस बार युवाओं को ज्यादा मौका देगी।

बहरहाल, कुछ ऐसा ही अनुमान पर हमारे सीईओ ‘दिनेश आकुला’ ने आज छत्तीसगढ़ हैशटैग यू के स्टेट हेड ‘प्रफुल्ल पारे’ से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की चुनावी रणनीति पर बातचीत की। आइए, देखते है, उन्होंने क्या कुछ कहा।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की ‘अंदरूनी तल्खी’ बरकरार! TS  सिंहदेव ने कहा-कोई समझौता नहीं…

यह भी पढ़ें: ‘भूपेश’ का एक तीर से 3 निशाना! खदान+अडानी+ED=BJP ‘साजिश’