बगदाद, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। इजरायल (Israel) में हाल ही में हुए ड्रोन हमलों में तीन ड्रोन हमले (Three drone attacks) करने की जिम्मेदारी इराक में शिया मिलिशिया समूह इस्लामिक रेजिस्टेंस ने ली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस्लामिक रेजिस्टेंस के लड़ाकों ने उत्तरी इजरायल में दो ड्रोन हमले किए थे। साथ ही जॉर्डन घाटी में भी इजरायल के एक महत्वपूर्ण जगह पर एक और ड्रोन हमला किया था।
यह इजरायल और पश्चिमी तट के साथ जॉर्डन की पश्चिमी सीमा बनाता है। इस्लामिक रेजिस्टेंस ने गुरुवार को कहा कि उसने यह हमले “फिलिस्तीन और लेबनान में अपने लोगों के साथ एकजुटता में” किए हैं। साथ ही यह भी कहा कि समूह “दुश्मन के गढ़ों को तेज गति से निशाना बनाना” जारी रखेगा।
हालांकि इस्लामिक रेजिस्टेंस ने अपने बयान में लक्षित स्थलों के बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी, न ही किसी के हताहत होने की सूचना दी। बता दें कि 7 अक्टूबर, 2023 को गाजा पट्टी में इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष के बढ़ने के बाद से इराक में इस्लामिक रेजिस्टेंस ने गाजा में फिलिस्तीनियों के प्रति समर्थन दिखाने के लिए इस इलाके में इजरायल और अमेरिकी ठिकानों पर बार-बार हमले किए हैं। ज्ञात हो कि 23 सितंबर को लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल द्वारा हमले तेज किए जाने के बाद मिलिशिया ने इजरायल पर अपने हमले तेज कर दिए हैं।