गाजा, फिलिस्तीन: गाजा (Gaza) में दो साल बाद भले ही बमबारी थम गई हो, लेकिन जमीन पर हालात अब भी तनावपूर्ण हैं। इजरायल के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में हुए सीजफायर समझौते के बाद शांति की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन हमास ने अब अपना बदला लेने का अभियान शुरू कर दिया है। इजरायल के लिए मुखबिरी के आरोप में उसने 8 लोगों को बीच सड़क पर गोली मार दी।
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने मंगलवार 14 अक्टूबर को गाजा के कई बर्बाद इलाकों पर अपनी पकड़ मजबूत की और सख्त कार्रवाई शुरू की। इस दौरान जिन लोगों पर इजरायल के लिए मुखबिरी का आरोप था, उन्हें आंखों पर पट्टी बांधकर घुटनों पर बैठाया गया और सरेआम गोली मार दी गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो हमास ने खुद रिकॉर्ड कर अपने आधिकारिक चैनल पर जारी किया।
वीडियो में हमास के हथियारबंद लड़ाके भीड़ के सामने संदिग्धों को बेहद करीब से गोली मारते दिख रहे हैं। भीड़ में नाबालिग भी नजर आ रहे हैं। वीडियो सोमवार देर रात हमास के अल-अक्सा टीवी के टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट किया गया। इसके कैप्शन में लिखा गया कि गाजा में इजरायल के सहयोगियों और अपराधियों को सजा दी गई है।
यह घटना सीजफायर के पांचवें दिन हुई जब इजरायली सेना गाजा शहर से हट चुकी थी। इसके बाद हमास के नकाबपोश सुरक्षा बलों ने सड़कों पर गश्त शुरू कर दी। इजरायल की जेलों से रिहा किए गए कैदियों की बस के गाजा पहुंचने पर हमास के एज़ेदीन अल-क़सम ब्रिगेड के लड़ाकों ने भीड़ को नियंत्रित किया।
उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दोहराया कि वे हमास को निरस्त्र करने के लिए सख्त कदम उठाएंगे। वहीं हमास की सुरक्षा इकाइयां उन गुटों के खिलाफ अभियान चला रही हैं जिन पर इजरायल से समर्थन लेने का आरोप है।
