रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर (BJP State spokesperson Devlal Thakur) ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को प्रदेश कांग्रेस के निष्क्रिय जिला अध्यक्षों (Inactive district presidents of Pradesh Congress) को बदले जाने की बात कहने पर आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि कांग्रेस आज भी लोकतंत्र के साथ किस तरह खिलवाड़ कर रही है, यह इससे आईने की तरह साफ हो गया है। श्री ठाकुर ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों में करारी हार की कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहा है और निचले स्तर पर हार का ठीकरा फोड़े जाने की तैयारी चल रही है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री ठाकुर ने कहा कि ढेर सारे गुटों में बंटी कांग्रेस में मचे घमासान के बीच डेढ़ दर्जन जिला अध्यक्षों को बदले जाने की बात कहकर बैज ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस लोकतंत्र के नाम पर जुबानी जमाखर्च तो खूब कर लेती है, लेकिन निष्क्रियता के मापदंड तय करते हुए कांग्रेस नेतृत्व कतई पारदर्शी नहीं है। श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र का खात्मा और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न चरम पर है।
यह भी पढ़ें : सदस्यता अभियान : भाजपा के लिए देश पहले, जनता को ‘परिवार’ मानकर काम करती है भाजपा-विष्णुदेव साय
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : एक मैसेज से क्यों ‘हांफने’ लगा बिजली विभाग! ये कमाल CM…
यह भी पढ़ें :CG-BJP का एक तीर-दो निशाना : तथाकथित युवा हितैषी ‘कांग्रेस’ के झूठ का पर्दाफाश…VIDEO वार
यह भी पढ़ें :CG-X Story : BJP का ‘कांग्रेस’ पर पोस्टर वार! छोड़े सियासी तीर