छत्तीसगढ़ BJP के महारथियों से ‘सिरसा’ में घिरीं कुमारी सैलजा! आरोपों से ‘बौखलाकर’ पूर्व विधायक सोरी सहित 11 भाजपा नेताओं को भेजीं लीगल नोटिस

By : hashtagu, Last Updated : May 19, 2024 | 11:25 pm

हरियाणा की सिरसा सीट पर चुनाव अभियान में जुटे छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता

रायपुर। कांग्रेस से बीजेपी में आए पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी (Former MLA Shishupal Sori) सहित दिग्गजों की सेना ने हरियाणा में सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी कुमारी सैलजा (Congress candidate Kumari Selja) घेरने के लिए वहां कई दिनों से जमीं हैं। साथ ही पूरी टीम खुद तख्ती पर कुमारी सैलजा के खिलाफ नारों को लेकर जनसंपर्क में लगी है। साथ ही वहां सभा और आमसभाओं में भाजपा प्रत्याशी आशोक तंवर के पक्ष में वोट मांगने के साथ ही कुमारी सैलजा के खिलाफ ऐसी घेराबंदी की। उसकी गूंज अब लोकसभा सिरसा से लेकर उसके आसपास के लोकसभा क्षेत्रों में सुनाई देने लगी है।

  • इसके पीछे कारण है कि वहां की लोकल मीडिया कुमारी सैलजा को लेकर भाजपा की इस टीम से बार-बार मुखातिब हो रही है। जहां वे कांग्रेस में अपनी प्रताड़ना और उपेक्षित होने की वजह कुमारी सैलजा को बता रहे हैं। यह भी कह रहे हैं कि कैसे कुमारी सैलजा ने भूपेश बघेल के साथ मिलकर टिकट के बांटने में पैसे लिए हैं। इसके चलते कुमारी सैलजा ने पूर्व विधायक और भाजपा विधायक शिशुपाल सोरी को अपने वकील के माध्यम से लीगल नोटिस भेजा है। इस घटनाक्रम के बाद हरियाणा की सिरसा लोकसभा क्षेत्र की तपीश अब छत्तीसगढ़ तक पहुंचने लगी है।

Bjp Chauleshavar 0000

गौरतलब है कि पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के दौरान कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी के तौर पर कुमारी सैलजा की टिकट बंटवारे में बड़ी भूमिका थी, जैसा की कांग्रेस से भाजपा में नेताओं का कहना है। यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो छत्तीसगढ़ कांग्रेस की गुटबाजी की गूंज सिरसा में होने की वजह से कांग्रेस में खलबली मच गई है। क्योंकि सिरसा के लोग भी इस बात को जानते हैं कि कुमारी सैलजा छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी रही हैं और जहां पार्टी पर लगे भ्रष्टचार के गंभीर आरोपों की वजह से कांग्रेस को सत्ता गंवानी पड़ी।

कहा जा रहा है कि कुमारी सेलजा को वहां जाकर छत्तीसगढ़ के पूर्ववर्ती पदाधिकारी और वर्तमान में भाजपा के नेताओं की टीम ने अपनी सक्रियता और खुलकर सेलजा पर हमले करने की वजह से सिरसा लोस क्षेत्र में जबरदस्त हीट साबित हो रहे हैं।

चुनाव में टिकट बेचना ही कांग्रेस का मूल धर्म हैः शिशुपाल सोरी

  • हरियाणा के सिरसा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर के पक्ष में प्रचार में पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी,चंद्रशेखर शुक्ला व डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर, पूर्व मेयर वाणी राव के साथ उनकी पूरी टीम सक्रिय है ।पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी व पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में टिकट की खरीदी-बिक्री का करोबार लम्बे समय अनवरत चल रहा है। इस पर अंकुश लगने के बजाय दिल्ली दरबार से इसे प्रोत्सहित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा जिस तरह से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस में टिकट वितरण नहीं बल्कि खरीद-बिक्री का कारोबार हुआ था । जिसके लिये छत्तीसगढ़ की पूर्व कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा जिम्मेदार हैं और अब सिरसा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी है। जिनकी हार यहां से तय है। सिरसा लोकसभा में अजय बंसल, अरुण सिंह, शंकर लाल साहु, श्रीमती अनिता रावटे, श्रीमती तुलसी साहु, सुरेश यादव, ईशांत वैष्णव, अलोक पाण्डेय सहित पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी लगातार जनसंपर्क अभियान को गति दे रहे हैं।

सिरसा लोकसभा शहर में तख्ती लेकर चुनाव प्रचार कर कुमारी शैलजा के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया

Dddddddddddddddddddddddddd222222222222222222222222222

  •  विधायकों के नेतृत्व में सिरसा लोकसभा शहर में तख्ती लेकर चुनाव प्रचार कर कुमारी शैलजा के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया l छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा , बीजेपी नेता डाँ. चौलेश्वर चंद्राकर, अजय बंसल , शंकर लाल साहू ने छत्तीसगढ़ राज्य को बर्बाद कर भ्रष्टाचार की जननी कुमारी शैलजा के ख़िलाफ़ सड़को में उतर कर प्रचार किया गया l बीते 27 साल तक सिरसा की जनता से दूर रहने वाली, पर्यटक की तरह राजनीति करने वाली को आम जनता को नुक्कड़ सभा के माध्यम से बताकर प्रचार किया l

Sirsha

  • सिरसा लोकसभा क्षेत्र के माटी पुत्र जन जन की आवाज अशोक तंवर जमीनी नेता को चुनकर पुनः सांसद बनाए किसान मजदूर के हित में काम करने वाले नेता होंगे l पूर्व विधायको ने शैलजा के खिलाफ जोरदार मोर्चा खोलकर छतीसगढ़ में किए उनके कार्यों को क्रमशः बताकर कहा है की ऐसा कोई सगा नही जिसको ठगा नही, तुम तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाओगे, भ्रष्टाचारी की जननी जैसे तखती लेकर आम जनों को बताकर प्रचार किया गया यहां की जनता इनके झांसे में न आए अपील कर युवा दमदार नेता को सिरसा के सांसद निर्वाचित कर अशोक तंवर को नरेंद्र मोदी बीजेपी को मजबूत बनाने की अपील कर आह्वान किया है अलग अलग टोली बनाकर चंद्रशेखर शुक्ला, वाणी राव, अरूण सिंग, तुलसी साहू, अनिता रावते, आलोक पांडेय सहित अनेक नेता गण नुक्कड़ सभा लेकर प्रचार में जुटे है l

Ligal Notis 01

 

Ligal Notis 02

Ligal Notis 03

Ligal Notis 04

यह भी पढ़ें : झारखंड के विकास में बाधक ‘ठगबंधन सरकार’ की विदाई बेला करीब! कौशिक का सियासी हमला

यह भी पढ़ें :ओडिशा का चुनावी समर : हेमंत सरकार के ‘काले कारनामों’ से जनता में आक्रोश! संजय श्रीवास्तव ने दिए जीत के मंत्र

यह भी पढ़ें :विष्णुदेव बोले, ओडिशा में 25 वर्षों से जमी ‘BJD सरकार’ को उखाड़ फेंकना है! संबलपुर के चुनावी रण में भाजपा के दिग्गजों की दहाड़