सिरसा के सियासत की गूंज छत्तीसगढ़ में! कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैजला बनाम 11 बीजेपी नेता….

By : hashtagu, Last Updated : May 20, 2024 | 9:14 pm

कुमारी सैलजा की नोटिस पर भाजपा नेता आलोक पांडेय और चंद्रशेखर शुक्ला का पलटवार

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पूर्व प्रदेश प्रभारी और हरियाणा के सिरसा से लोकसभा प्रत्याशी कुमारी सैलजा (Lok Sabha candidate Kumari Selja) ने 11 बीजेपी नेताओं को मानहानि का नोटिस (Defamation notice) भेजा है। छत्तीसगढ़ के इन नेताओं ने सिरसा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सैलजा पर कोयला और शराब घोटाले को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। जिन नेताओं को नोटिस जारी हुआ है, वो पहले कांग्रेस में थे। बाद में बीजेपी में शामिल हो गए। सैलजा ने कहा कि, सभी नेता दो दिनों में माफी मांगे, नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं भाजपा नेताओं ने कहा है कि इस नोटिस से वे डरने वाले नहीं हैं।

इन नेताओं को नोटिस

सैलजा के वकील ने पूर्व प्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, पूर्व महापौर वाणी राव, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता रावटे, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू, पूर्व प्रदेश ओबीसी कांग्रेस अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर, उषा पटेल, आलोक पांडेय, अजय बंसल और अरुण सिंह नोटिस भेजा है।

2 दिन के अंदर सार्वजनिक रूप से मांगे माफी

सैलजा ने अपने नोटिस में कहा कि, ये तमाम नेता दो दिन के भीतर उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो इन नेताओं पर लीगल एक्शन लिया जाएगा। भाजपा ने छत्तीसगढ़ के इन नेताओं को सिरसा लोकसभा चुनाव में जिम्मेदारी सौंपी है।

अपनी हार से बौखला गईं हैं- चंद्रशेखर शुक्ला

नोटिस को लेकर चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि, कुमारी सैलजा का हमें लीगल नोटिस मिला है। हम छत्तीसगढ़ से सिरसा लोकसभा में बीजेपी और मोदी के रीति नीतियों का प्रचार करने आए हैं। छत्तीसगढ़ में जो घटनाएं घटित हुई थी उसकी वास्तविकता बताने आए है।

अपनी हार से वो बौखला गई है। इसी बौखलाहट में उन्होंने हमें लीगल नोटिस भेजा है। इस नोटिस से ना हम डरे थे ना ही डरने वाले हैं। इसका कानूनी जवाब दिया जाएगा।

मैंने हमेशा से ही सारे तथ्य रखे हैं- आलोक पांडेय

बीजेपी नेता आलोक पांडेय का कहना है कि, कुमारी सैलजा ने मुझे लीगल नोटिस भिजवाया है। उन्होंने कहा कि आरोपों के सारे तथ्य दिए जाएंगे। मैंने हमेशा से ही सारे तथ्य रखे हैं, वो अपनी हार से घबरा गई हैं। उन्होंने पैसे वाले लोगों को आगे बढ़ाया, उन्हें पीसीसी डेलीगेट बनवाया।

यह भी पढ़ें : शराब घोटाला : पूर्व IAS अनिल टुटेजा 3 जून तक न्यायिक रिमांड पर! अरुणपति को राहत नहीं

यह भी पढ़ें :कबीरधाम दुर्घटना : डिप्टी CM विजय शर्मा घायलों का हाल जानने पहुंचे अस्पताल…VIDEO

यह भी पढ़ें :ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति डॉ. रईसी और विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियन के सम्मान में 21 मई को छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक

यह भी पढ़ें :कबीरधाम सड़क दुर्घटना : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और CM विष्णुदेव साय सहित किरणदेव-अरुण साव ने जताया शोक