लता उसेंडी बोलीं, CG में ‘लोकतंत्र’ का चौथा स्तंभ ‘सुरक्षित’ नहीं!

BJP की प्रदेश कोर कमेटी सदस्य लता उसेंडी ने पत्रकारों के सुरक्षा के सवाल पर कांग्रेस को घेरा है।

  • Written By:
  • Updated On - March 29, 2023 / 09:03 PM IST

छत्तीसगढ़। BJP की प्रदेश कोर कमेटी सदस्य लता उसेंडी ने पत्रकारों के सुरक्षा के सवाल पर कांग्रेस को घेरा है। उन्होंने अपने कहा, छत्तीसगढ़ में पत्रकारों को बार-बार प्रताडि़त किया जा रहा है। अब पार्टी के कार्यकर्ताओं को भड़काकर मारपीट तक कराई जा रही है। जबकि सरकार ने पत्रकार सुरक्षा अधिनियम (journalist protection act) लाया है। लेकिन इसके बाद सबसे पहली दुर्भाग्यजनक घटना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के विधानसभा क्षेत्र में घटित हुई है। जहां कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा लोगों को भड़काकर पत्रकार के साथ मारपीट कराई गई।

लता उसेंडी ने बीजेपी के सोशल मीडिया पर पत्रकारों की पीड़ा को लेकर सामने आईं। ट्विटर पर विडियो जारी करते हुए लिखा, कोंडागांव से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विधायक हैं वहां पत्रकार के साथ मारपीट बताता है छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ सुरक्षित नहीं । सरकार अपने खिलाफ सुनना नही चाहती सभी वर्गों को दबाने का प्रयास कर रही है। बीते सालों में बहुत सारे पत्रकारों पर फर्जी केस कराने की बाढ़ आई गई थी।

जिसे लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने भी अपना बयान हाल ही में जारी किया था। उन्होंने कहा था, एक खबर को लेकर केस तो हुए ही इतना ही नहीं, अन्य फर्जी प्रकरणों के आधार केस दर्ज किया गया। कई पत्रकारों को जेल भी भेजने का काम सरकार के करीबी लोगों ने किया था। लेकिन प्रताडि़त होने के डर के चलते पत्रकारों ने इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई। लेकिन अब किसी पत्रकार को प्रताडि़त करने का काम भूपेश सरकार करेगी तो बीजेपी पत्रकारों के साथ साथ खड़ा रहेगी।

यह खबर भी पढ़ें: अरुण साव बोले, भूपेश सरकार ‘पत्रकाराें’ को प्रताडि़त करने से भी नहीं ‘चूकी’!, देखें VIDEO