रायपुर। पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा (Former IAS Anil Tuteja) और उनके बेटे यश टुटेजा को ईडी ने हिरासत (ED detained) में लिया है। दोनों पिता-पुत्र को एसीबी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जहां उनके साथ हुई पूछताछ के बाद ईडी उन्हें अपने साथ ले गई।
बताया जा रहा है कि आबकारी घोटाले में जिन अफसर-कारोबारियों के नाम हैं, उनमें अनिल टुटेजा भी हैं। ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट से अनिल टुटेजा को नो कोरसिव एक्शन मिला हुआ है। ईडी ने शराब घोटाला केस में नया प्रकरण दर्ज किया है। नए केस में गिरफ्तारी पर रोक नहीं है। फिलहाल तो उन्हें हिरासत में लिया गया है। चर्चा है कि उन्हें रविवार को अवकाशकालीन न्यायधीश के समक्ष पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ‘किरण देव’ ने जवान को दी श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें : ग्रामीणों से ‘बतमीज़ी’ करने वाले ‘भूपेश’ को लोकतांत्रिक तरीके से सबक सिखाने की जरूरत-देवलाल ठाकुर के तीखे वार
यह भी पढ़ें : कांग्रेस के कोटे से चुने ‘राज्यसभा सदस्यों’ को खोजने BJP ने किए पोस्टर जारी! संजय श्रीवास्तव ने दागे सवाल
यह भी पढ़ें : चढ़ा सियासी पारा : खैरागढ़ राजपरिवार की महारानी ‘विभा सिंह’ के निशाने पर क्यों आए भूपेश बघेल!..VIDEO