लोकसभा चुनाव : मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा से उम्मीदवार
By : hashtagu, Last Updated : March 2, 2024 | 8:22 pm
इसके अलावा मध्य प्रदेश की विदिशा सीट से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है। विदिशा से लोकसभा का टिकट दिए जाने पर शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया।
शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युगपुरुष और युगदृष्टा हैं। उन्होंने भारत का अभूतपूर्व विकास कर जनकल्याण का इतिहास रचा और अब विकसित भारत का संकल्प भी उनके ही नेतृत्व में पूरा होगा।
इस संकल्प को पूरा करने में मुझे भी गिलहरी की तरह योगदान देने का अवसर मिला है। विदिशा संसदीय क्षेत्र से मेरा अत्यंत आत्मीय रिश्ता है, यहां की जनता ने पांच बार सांसद के रूप में चुनकर मुझे सेवा करने का सौभाग्य दिया। एक बार पुनः पार्टी ने अपने इसी परिवार की सेवा का अवसर दिया है।”
उन्होंने आगे लिखा, ”प्रधानमंत्री देश की जनता के दिल में हैं। उनके नेतृत्व में भाजपा 400 से अधिक सीटें प्राप्त कर सरकार बनाएगी। हर दिल से आवाज आ रही है कि “अबकी बार, फिर मोदी सरकार”, मैं प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में जनता की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा।”
यह भी पढ़ें: भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए इन दिग्गजों पर लगाया दांव, जानिए किसको कहां से मिला टिकट
यह भी पढ़ें: भाजपा ने पहली सूची में सोशल इंजीनियरिंग का रखा ख्याल, 27 एससी, 18 एसटी, 57 ओबीसी, 28 महिलाओं, 47 युवाओं को टिकट
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh : BJP ने सभी 11 ‘लोकसभा सीटों’ पर घोषित किए उम्मीदवार! रायपुर से ‘लड़ेंगे’ बृजमोहन अग्रवाल
यह भी पढ़ें: Politics Story : BJP ने क्यों कहा ‘मंहगाई’ पर कांग्रेसी नौटंकी! ‘लक्ष्मी और रंजना’ ने छोड़े सियासी तीर
यह भी पढ़ें: Political Story : CM विष्णुदेव साय 4 राज्यों के ‘आदिवासियों’ को साधेंगे! लोस चुनाव में BJP का नया फार्मूला