बालासोर की तरह बड़ा रेल हादसा छत्तीसगढ़ में टला!, पैसेंजर और मालगाड़ी एक ट्रैक पर!

By : hashtagu, Last Updated : June 11, 2023 | 2:56 pm

बिलासपुर। रेलवे प्रशासन की बालासोर रेल हादसे की तरह बड़ी चूक छत्तीसगढ़ में होते-होते बची। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन (South East Central Railway Bilaspur Zone) के अंतर्गत एक बड़ा हादसा समय रहते टल गया। यहां एक ही रेलवे ट्रैक पर यात्री गाड़ी और मालगाड़ी (Passenger Train and Goods train) आ गई थीं लेकिन काफी दूरियों के मध्य इन्हें रोक देने से एक बड़ा हादसा टल गया।

बताया जा रहा है कि कल शनिवार को बिलासपुर जिले के जयरामनगर और जांजगीर- चांपा जिले के कोटमीसोनर के बीच लोकल यात्री ट्रेन (मेमू) और मालगाड़ी एक ही पटरी पर आ गई थीं। मेमू लोकल कोरबा आ रही थी। समय रहते इस मानवीय और तकनीकी गलती को सुधारा गया और दोनों गाड़ियों को रोका गया। यात्री अपनी ट्रेन से उतरे और उन्होंने जब इस मंजर को देखा तो वह ईश्वर को धन्यवाद देते रहे कि समय रहते एक बड़ा हादसा उन्होंने टाल दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : भूपेश ने भेजी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य को पाती!, क्या लिखे…