Meta के पब्लिक पॉलिसी प्रमुख राजीव अग्रवाल ने  छोड़ी कंपनी, WhatsApp के इंडिया हेड अभिजीत बोस ने दिया इस्तीफा

By : hashtagu, Last Updated : November 16, 2022 | 12:35 am

वॉट्सऐप इंडिया  के हेड अभिजीत बोस और मेटा  के पब्लिक पॉलिसी हेड राजीव अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

यह घटनाक्रम कंपनी द्वारा दुनियाभर में 11,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा के एक सप्ताह के भीतर हुआ है. कंपनी ने मेटा इंडिया पब्लिक पॉलिसी की जिम्मेदारी अब शिवनाथ ठुकराल को दी है, जो वर्तमान में भारत में वॉट्सऐप की पब्लिक पॉलिसी के डायरेक्टर हैं.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अभिजीत बोस के इस्तीफे के बाद जारी बयान में वॉट्सऐप के हेड विल कैथकार्ट ने कहा, “मैं अभिजीत बोस को वॉट्सऐप के पहले इंडिया हेड के तौर पर उनके जबरदस्त योगदान के लिए धन्यवाद देता हूं. उन्होंने हमारी टीम को ऐसी नई सर्विसेज की डिलीवरी में मदद की, जिनसे लाखों लोगों और बिजनेस को फायदा हुआ. व्हॉट्सऐप अब भी भारत के लिए बहुत कुछ कर सकता है और हम भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अपना योगदान जारी रखने के प्रति काफी उत्साहित हैं.”