छत्तीसगढ़ में चला ‘मोदी’ मैजिक! BJP ‘बंपर’ बढ़त की ओर

By : madhukar dubey, Last Updated : December 3, 2023 | 12:01 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मोदी मैजिक (Modi magic in Chhattisgarh) चला है। यही कारण है कि आशा के अनुरूप उलट ही बीजेपी ने कांग्रेस से बढ़त (BJP has lead over Congress) बनाती दिख रही है। बीजेपी 51 सीटों पर तो कांग्रेस 37 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है। जबकि कांग्रेस का दावा था कि 75 के पार जाएंगे। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कल ही कहा था, 52 से 55 सीटे जीत रहे हैं। उन्होंने कहा, यह जनता की जीत है। जनता ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ जाकर वोट किया है। इसके अलावा अभी तक रूझान में कांग्रेस कई दिग्गज और मंत्री पीछे चल रहे हैं। अभी तक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीछे चल रहे थे लेकिन अभी तक अपडेट है कि 164 वोट से आगे हुए हैं।

दुर्ग

ग्रामीण विधानसभा

*राउंड- 2

बीजेपी प्रत्याशी- ललित चंद्राकर

कांग्रेस प्रत्याशी- ताम्रध्वज साहू

बीजेपी वोट- 11012

कांग्रेस वोट- 7445

आगे-BJP

पीछे-कांग्रेस

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही

मरवाही विधानसभा तीसरे राउण्ड में भाजपा के प्रणव मरपच्ची, कांग्रेस के डॉ ध्रुव, जेसीसीजे के गुलाब राज,

कॉग्रेस :- डा. के के धुव्र 2352

बीजेपी :- प्रणव मरपच्ची 2962

जोगी कांग्रेस :- गुलाब राज 1412

  • पाटन

बीजेपी प्रत्याशी- विजय बघेल

कांग्रेस प्रत्याशी- भुपेश बघेल

बीएसपी प्रत्याशी-

बीजेपी वोट- 16166

कांग्रेस वोट- 15759

*407 मतो से भूपेश बघेल पाटन में पीछे

6 राउंड मे सरगुजा के लुण्ड्रा विधानसभा से बीजेपी के प्रबोध मिंज 12779 वोट से आगे

सीतापुर विधानसभा तीसरे राउंड में बीजेपी के रामकुमार टोप्पो 1197 वोट से आगे

अंबिकापुर से टी एस सिंह देव कांग्रेस से सेकंड राउंड में 1142 वोट से आगे

धमतरी*

सिहावा विधानसभा तीसरे राउंड

अंबिका मरकाम- 5248 वोट मिले

श्रवण मरकाम- 4859 वोट मिले

तीसरे राउंड तक कांग्रेस के अंबिका मरकाम- 1828 वोट से आगे…

चौथे चरण के की मतगणना

बिलासपुर

Bjp अमर अग्रवाल = 23069

INC शैलेश पांडे = 12665

पांचवे चरण के की मतगणना

मस्तुरी

Bjp कृष्ण मूर्ति बँधी = 16331

INC दिलीप लहरिया = 18455

नोटा = 396

  • कांकेर ब्रेकिंग-*

कांकेर विधानसभा 4nd राउंड

भाजपा- 4108आशाराम नेताम

कांग्रेस-3404 संकर ध्रुव

*भाजपा 704 वोट से आगे

कांकेर

भानुपरतापुर विधानसभा 4nd राउंड-

भाजपा- 1802गौतम उईके

कांग्रेस- 4459 सावित्री मंडावी

आप- 862कोमल उपेंडी

कोरबा

बीजेपी के लखन लाल देवांगन 5188 वोट से आगे

नारायणपुर विधानसभा:-

चौथे राउंड की गिनती पूरी हुई

केदार कश्यप को मिले 3894 वोट

चंदन कश्यप को मिले 2670 वोट

भाजपा प्रत्याशी केदार कश्यप टोटल 2536 वोट से आगे…..

विधान सभा बीजापुर 89

तीसरा राउंड

08 प्रत्याशी

विक्रम शाह मांडवी कांग्रेस आई _ 2727

महेश गागड़ा भाजपा _ 2040

रामधर जुर्री jccj _ 66

अशोक तालांडी हमर राज _ 97

लक्ष्मी नारायण पोरते cpi _ 54

अर्जुन गोटे निर्दली _ 41

कुमारी ज्योति कुर्रे निर्दली _ 41

अजय कुडियम bsp _ 42

नोटा _ 95

कुल _ 5203

कांग्रेस आगे _ 1230

मोहला मानपुर विधानसभा

कोंटा

राउंड – 05 पूर्ण होने तक

कवासी लखमा (कांग्रेस) – 9900

देवेंद्र तेलाम (जोगी कांग्रेस) – 413

मड़कमी मासा (बहुजन समाज) – 285

सोयम मुक्का (भाजपा) – 2908

चनाराम मरकाम (आदिदल) – 657

जगदीश नाग (आजाद) – 351

मनीष कुंजाम (निर्दलीय) – 9396

बीड़ा सोढ़ी (निर्दलीय) – 265

नोटा – 952

कुल – 25127

बढ़त – 05 राउंड पूर्ण होने तक – कांग्रेस – 504 वोट से आगे

  • सक्ती- सक्ति विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी खिलावन साहू तीसरे राउंड में 2200 वोटों आगे
  • सक्ति से कांग्रेस प्रत्याशी विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत पीछे
  • जैजैपुर विधानसभा से..कांग्रेस प्रत्याशी . बालेश्वर साहू पांचवे राउंड में 2283
  • वोटों आगे
  • चंद्रपुर विधानसभा से..कांग्रेस प्रत्याशी .रामकुमार यादव तीसरा राउंड में 2124
  • वोटों आगे

बलरामपुर

चौथे राउंड की गिनती में

रामानुजगंज से बीजेपी प्रत्याशी रामविचार नेतम 10319 वोट से आगे।कांग्रेस से से अजय तिर्की पीछे

*कांकेर

अंतागढ़ विधानसभा 3nd राउंड

भाजपा- 5473विक्रम उसेंडी

कांग्रेस-2098 रूपसिंग पोटाई

निर्दलीय-1587मंतूराम पवार

निर्दलीय-336अनूप नाग

भाजपा 3377 आगे

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही

मरवाही विधानसभा चौथे राउण्ड में भाजपा के प्रणव मरपच्ची, कांग्रेस डॉ के के ध्रुव, जेसीसीजे के गुलाब राज,

कॉग्रेस :- डा. के के धुव्र 1994

बीजेपी :- प्रणव मरपच्ची 2294

जोगी कांग्रेस :- गुलाब राज 2171

इतने मतों (votes) से आगे:-3490 वोट से भाजपा

गरियाबंद :- चौथा राउंड

विधानसभा चुनाव के रिजल्ट

विधानसभा का नाम – बिन्द्रानवागढ़ ( क्रं.55 )

  • कैंडिडेट का नाम –
  • कॉग्रेस – जनक ध्रुव 20426
  • बीजेपी – गोवर्धन मांझी 13717
  • इतने मतों (votes) से आगे – ( राउंड 03 ) – कांग्रेस 6709 मतों से आगे

गरियाबंद :- चौथा राउंड

विधानसभा चुनाव के रिजल्ट

विधानसभा का नाम – राजिम ( क्रं.54 )

  • कैंडिडेट का नाम –
  • कॉग्रेस – अमितेश शुक्ल 20006
  • बीजेपी – रोहित साहू 15538
  • इतने मतों (votes) से आगे – ( राउंड 4 ) -4468 कांग्रेस मतों से आगे

कटघोरा

  • कॉग्रेस – पुरुषोत्तम कंवर – 13047
  • भाजपा -रामदयाल उइके – 17858
  • चौथा राउंड में
  • *4811 मतों से बीजेपी आगे

बीजापुर

चौथा राउंड

महेश गागड़ा BJP- 1892

विक्रम मंडावी कांग्रेस–3326

कांग्रेस से आगे 2664

Total से कांग्रेस आगे

7 राउंड

सरगुजा के लुण्ड्रा विधानसभा से बीजेपी के प्रबोध मिंज 15340 वोट से आगे

_________________________________________________________

Bijapur update 4th round

BJP: Mahesh gagda : 6091

  • Congress: vikram Shah mandavi : 8755
  • अंतर: 4th round के बाद
  • कांग्रेस विक्रम शाह मंडावी मतों से आगे 2664

_____________________________________________________________

कवर्धा –

  • तीसरे राउंड में बीजेपी को बढ़त
  • बीजेपी प्रत्याशी विजय शर्मा 3534 वोट से आगे
  • मंत्री मोहम्मद अकबर पीछे

____________________________________________________________________

सूरजपुर विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पांचवां राउंड

विधानसभा का नाम — प्रेमनगर

कैंडिडेट का नाम खेलसाय सिंह, कांग्रेस, (भुलन सिंह मराबी बीजेपी)*

कॉग्रेस –17077

बीजेपी — 27738

इतने मतों (votes)10660 मतों से बीजेपी के भुलन सिंग मराबी आगे

इनपुट भोजेंद्र वर्मा

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में चौंकाऊ रुझान : 51 बीजेपी-37 पर कांग्रेस! भूपेश बघेल सहित दिग्गज पिछड़े

यह भी पढ़ें : https://hindi.hashtagu.in पर ‘Live Online’ देखें छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश-राजस्थान-तेलंगाना में कौन-आगे-पीछे देखें