नवी मुंबई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के नवी मुंबई (Navi Mumbai, Maharashtra) में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। नवी मुंबई के बेलापुर में एक बहुमंजिला इमारत गिर (Multi-storey building collapse) गई। मलबे के नीचे दो लोग फंस गए।
उन्होंने कहा कि बचाव दल मलबे में फंसे दो लोगों को निकालने में जुटा था। अन्य सुरक्षित बचे लोगों को नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) के आश्रय स्थल पहुंचाया गया है।
एक व्यक्ति ने बताया कि इमारत ढहने से कुछ मिनट पहले भूकंप, गड़गड़ाहट और घरेलू सामानों की खड़खड़ाहट से लोगों की नींद खुली। किसी आपदा की आशंका को देखते हुए ज्यादातर लोग अपना सब कुछ छोड़कर बाहर निकल आए। कुछ ही देर बाद पूरी इमारत ध्वस्त हो गई।
एनआरआई सागरी थाने, नवी मुंबई फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्हें बताया गया कि मलबे में दो व्यक्ति फंसे हुए हैं।
लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद दो लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एनएमएमसी आयुक्त और नवी मुंबई पुलिस आयुक्त को इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।
यह भी पढ़ेें : पीएम मोदी अगस्त में जा सकते हैं यूक्रेन, रूस से युद्ध के बीच पहला दौरा