अब ‘कवासी लखमा’ के बिगड़े बोल! कहा-‘दारू पीयो और सड़क पर खूब नाचो’…. पापी ‘महापौर’ मर जाए…VIDEO

लोकसभा चुनाव में नेताओं के बोल वचन ही इस समय मुद्दे बने हुए हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के पीएम मोदी पर सिर फोड़ने वाले बयान

  • Written By:
  • Updated On - April 5, 2024 / 04:59 PM IST

रायपुर। लोकसभा चुनाव में नेताओं के बोल वचन ही इस समय मुद्दे बने हुए हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के पीएम मोदी पर सिर फोड़ने वाले बयान के बाद अब बस्तर लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा (Bastar Lok Sabha candidate Kawasi Lakhma) की जुबान से ऐसा कुछ निकल पड़ा जो अब सियासी मुद्दा बन गया है। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने लोगों से कहा कि, पैसा तुम्हारा, दारू तुम्हारी, पीओ और सड़क पर खूब नाचो। लखमा गुरुवार रात जगदलपुर में नुक्कड़ सभा (Nukkad Sabha in Jagdalpur) को संबोधित कर रहे थे।

  • लाल बाग मैदान के सामने स्थित नेहरू मंच पर कांग्रेस के बस्तर से लोकसभा प्रत्याशी लखमा ने कहा कि, कोई भी पैसा, शराब देने आए तो घर में रख लेना। फिर 4 जून को पीकर यह कहकर सड़क पर नाचना कि कवासी लखमा जीत गया। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं मेयर सफीरा साहू को पापी बताया।

लखमा का नाम सुनकर भाग जाएगी पुलिस’

कवासी लखमा ने कहा कि, गरीबों का पैसा खाने वाली पापी महापौर भाजपा में चली गई। यह पापी लोग मर जाएंगे। महापौर और MLA नहीं हैं तुम्हारे पास। पुलिस आएगी तो बोलना लखमा हैं हमारे पास तो पुलिस भाग जाएगी। लखमा के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

6 बार के MLA हैं कवासी लखमा

कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा कोंटा विधानसभा सीट से लगातार 6 बार के विधायक हैं। पिछली सरकार में वे आबकारी मंत्री भी रह चुके हैं। कांग्रेस ने उन्हें अपने प्रत्याशी के रूप में चुनावी अखाड़े में उतारा है। वे पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने भाजपा के महेश कश्यप चुनावी मैदान में उतरे हैं।

  • इनपुट : भोजेंद्र वर्मा

यह भी पढ़ें :कोयले में भ्रष्टाचार! BJP ने छेड़ा कांग्रेस के ‘बिलासपुर प्रत्याशी’ पर कार्टून वार

यह भी पढ़ें :महंत के बचाव में उतरे भूपेश बघेल! कहा-उनका ‘आशय’ घमंड तोड़ने का था

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में उम्मीदवारी से लेकर चुनाव प्रचार तक में पिछड़ रही कांग्रेस