रायपुर, 10 जुलाई 2024/ हमारी सरकार करप्शन के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति (Zero tolerance policy) अपना रही है। कांग्रेस के समय में आबकारी में जो नियम बनाए गए थे जिसके कारण शराब घोटाला हुआ हमने उन नियमों को हटाकर नए नियम बना दिये ताकि भ्रष्टाचार का कोई स्रोत ही ना बचे। सारे ऑफलाइन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए हम उन्हें ऑनलाइन कर रहे हैं। पिछले 5 साल में जितने भी भ्रष्टाचार हुए उन सभी के दोषियों को सख्त से सख्त सजा हो इस दिशा में भी हमारी सरकार मजबूती से कदम उठा रही है। सभी घोटालों की जांच हो रही है। शराब घोटाला, कोयला घोटाला मामले में लोगों को डेढ़ साल से जमानत नहीं मिल रही है। मुख्यमंत्री होने के नाते मैं आप सभी को यह आश्वस्त करता हूं कि हम सभी पूरी निष्ठा के साथ जनहित में परिश्रम करते रहेंगे।
साय ने कहा, विधानसभा चुनाव से पहले 7 जुलाई 2023 को नरेंद्र मोदी ने यहां आयोजित एक सभा में अउ नई सहिबो, बदल के रहिबो का आह्वान किया था इसके बाद पूरे छत्तीसगढ़ में वातावरण ही बदल गया। विधानसभा और लोकसभा में हमें ऐतिहासिक विजय प्राप्त हुई। यह विजय हर कार्यकर्ता की विजय है जिन्होंने जनता का विश्वास जीतकर उन्हें भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान के लिए विश्वास में लिया। सरकार बनने के बाद हमने मोदी की गारंटी के तहत जितने भी वादे किए थे, उन सभी को पूरे करने की दिशा में लगातार आगे बढ़े।
मोदी जी ने कहा था कि सरकार बनते ही हम 18 लाख जरूरतमंदों को आवास देंगे। 13 दिसंबर को हमारी सरकार ने शपथ लिया और 14 दिसंबर को ही हमने पहली कैबिनेट बैठक की और 18 लाख से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवासों की स्वीकृति प्रदान की। किसान भाइयों से हमारा वादा था जिसे पूरा करते हुए हमने 2 साल का बकाया बोनस 3716 करोड़ रुपए उन्हें भुगतान किया। बकाया बोनस कांग्रेस ने भी अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था लेकिन 5 साल की सरकार में नहीं दे पाई। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत हम प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए सालाना 12 हजार रुपए का भुगतान कर रहे हैं। आदिवासियों के हित में हमने कई अहम फैसले लिए हैं, तेंदूपत्ता खरीदी की राशि 4 हजार रुपए से बढ़ाकर 5 हजार 5 सौ रुपए प्रति बोरा कर दिया है। संग्राहकों के लिए चरण पादूका योजना भी हम जल्द शुरू करने जा रहे हैं।
साय ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि 2047 तक विकसित भारत के रूप में हमें अपने देश को खड़े करना है। इसमें छत्तीसगढ़ का अहम योगदान सुनिश्चित करने के लिए हम विकसित छत्तीसगढ़ की अवधारणा पूरी करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। मोदी जी के आह्वान पर एक पेड़ माँ के नाम के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ में वन संरक्षण और वृक्षारोपण की दिशा में लगभग 4 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री ने आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी भी एक पेड़ माँ के नाम का जरूर लगाएं।
यह भी पढ़ें : जो काम कांग्रेस 67 साल में नही कर पाई, उससे ज्यादा मोदी सरकार ने 10 साल में किया-विजय शर्मा
यह भी पढ़ें : विपक्षी केवल झूठ की ‘राजनीति’ कर रहे है ,उनके झूठ का करे पर्दाफाश!-शिवप्रकाश
यह भी पढ़ें : जब तक पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक हमारी सरकार न बने हमारा सफर अधूरा है!-नितिन नबीन
यह भी पढ़ें : चुनावों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘कांग्रेस के दिग्गज’ नेताओं को धूल चटाई!-अरुण साव की दहाड़
यह भी पढ़ें : राजनीतिक प्रस्ताव रखते हुए बोले शिवरतन शर्मा, मोदी सरकार में 25 करोड़ लोगों का गरीबी रेखा से बाहर जाना ऐतिहासिक
यह भी पढ़ें :भाजपा प्रदेश कार्यसमिति में ‘केंद्रीय मंत्री खट्टर’ का राहुल गांधी के हिंदू हिंसक होते है बयान पर तीखा वार