नई दिल्ली, 4 सितंबर (आईएएनएस)। ब्रुनेई दौरा पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बुधवार को सिंगापुर की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा (Two-day official visit to Singapore) पर चांगी हवाई अड्डे पर पहुंचे। जहां भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। सिंगापुर होटल के बाहर अप्रवासी भारतीय बड़ी संख्या में दिखाई दिए। पीएम मोदी के स्वागत में कलाकारों ने सांस्कृतिक नृत्य भी प्रस्तुत किए। सिंगापुर पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का अलग ही अंदाज देखने को मिला। वो महाराष्ट्र के रंग में रंगे नजर आए।
पीएम मोदी जिस होटल में ठहर रहे हैं, वहां मौजूद एक शख्स को उन्होंने ऑटोग्राफ भी दिया। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मिलेंगे। साथ ही उनकी सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से भी मुलाकात होगी। इसके अलावा पीएम मोदी सिंगापुर के व्यवसायियों से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी का ब्रुनेई की राजधानी बंदर सेरी बेगवान का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो बच्चियों की बनाई पेंटिंग को देखकर काफी खुश नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने पेंटिंग पर बच्ची को ऑटोग्राफ भी दिया था। सिंगापुर आसियान देशों में भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है। अपनी सिंगापुर यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी बिजनेस लीडर्स और कई बड़ी कंपनियों के सीईओ से भेंट करेंगे।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस के धान खरीदी ‘भ्रष्टाचार’ के अरोप पर BJP ने क्यों कहा-‘सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली’! संदीप शर्मा के तीखे वार