‘उड़न खटोले’ से PM मोदी का ‘छत्तीसगढ़’ विकास पर Tweet! 7600 करोड़ रुपए की सौगात

By : madhukar dubey, Last Updated : July 7, 2023 | 11:59 am

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का हर काम-काज बड़ा ही परफेक्ट होता है। वे अपनी जिम्मेदारियों को लेकर वे बेहद सतर्क और संवेदनशील इंसान माने जाते हैं। भले ही इनकी कार्यशैली को लेकर सियासतदान कुछ भी कहे। लेकिन लोगों के दिलों पर छा जाना इन्हें बखूबी आता है। वे जो भी करते हैं, उसे बड़े ही सलीके से। सबका साथ-सबका विकास के नारे के साथ नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) के लिए हवाई जहाज से उड़े तो उन्हें थोड़ी फुर्सत मिली तो उन्होंने अपने छत्तीसगढ़ दौरे के मकसद के बारे में ट्विट कर देश की जनता को बताया। छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों के सौगात की फेहरिश्त को बताया साथ ही उसके फायदे भी गिनाए। आज उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में 7600 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात छत्तीसगढ़ को दी।

Whatsapp Image 2023 07 07 At 11.22.17 Am

Whatsapp Image 2023 07 07 At 11.22.17 Am (1)

Whatsapp Image 2023 07 07 At 11.22.18 Am

छत्तीसगढ़ में पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

जबलपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला

रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर के 6 लेन की आधारशिला

आयुष्मान भारत परियोजना के तहत आयुष्मान कार्ड का भी वितरण

अंतागढ़ से रायपुर के लिए नई ट्रेन की शुरुआत करेंगे। हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : एक साथ मंच पर ‘PM मोदी-भूपेश’! CM ने मोदी को भेंट की ‘मिलट्स’ की टोकरी