रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार भाजपा ने बना ली है लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा उसका नाम अब तक तय नहीं हो पाया है। इसी बीच निवर्तमान CM बघेल (CM Baghel) ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर कहा कि जनता ने जो जनादेश दिया है, वो स्वीकार है। समीक्षा होगा तब पता चलेगा। वहीं EVM मशीनों पर उठ रहे सवाल पर कहा कि जैसे ही इस बारे में बोलो भाजपा को जोर से मिर्ची लगता है। इतना जोर से क्यों लगता है। इसका कुछ न कुछ तो कारण होगा।
सरकार बन जाए और बनने के बाद निर्णय ले। पहले से दिए जा रहे बयानों पर प्रतिक्रिया देना उचित नहीं समझता। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के कोर कमेटी मेंबर के साथ बैठक होगी। भूपेश बघेल के साथ टीएस सिंहदेव, दीपक बैज, ताम्रध्वज साहू, चरणदास महंत समेत कई नेता दिल्ली रवाना हुए।
यह भी पढ़ें : कोयला घोटाला : निलंबित IAS ‘रानू साहू’ की जमानत याचिका टली