रायपुर। कहते हैं कि बीजेपी हमेशा अपनी सियासी दुनिया में चौंकाने वाले फैसले लेती है। चाहे वह सीएम का फैसला या सोशल मीडिया पर किसी भी कमेंट्स का। ऐसा ही एक कार्टून बीजेपी (Cartoon bjp) ने अपने एक्स पर पोस्ट किया है। इसमें छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर (Chhattisgarh Mahtari’s photo) है। इसमें बताया गया है कि छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी ने पहला आदिवासी मुख्यमंत्री दिया है।
शायद यही वजह मध्यप्रदेश में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नाम जो मीडिया में सीएम के रूप में छाये हुए थे, उससे इतर मोहन यादव को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में घोषणा कर दी। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने बड़े ही सलीके से जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को साधा है। यह भी माना जा रहा है कि राजस्थान में भी इसी तर्ज पर सरकार का गठन होगा।
इस बार बीजेपी मुख्यमंत्री के साथ दो डिप्टी सीएम का सियासी दांव चलकर सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है। ताकि लोकसभा चुनाव में एक बार फिर मोदी की प्रचंड लहर पैदा की जा सके। वैसे भी पीएम मोदी के ऐतिहासिक काम और निर्णय के चलते देश की जनता एक बार फिर पीएम की कमान मोदी को सौंपने का पहले से ही मन बना चुकी है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस बार एनडीए गठबंधन को पिछली बार से ज्यादा सीटें मिलेंगी। इसकी वजह है कि बीजेपी इंडिया एलायंस को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरेगी। क्योंकि हाल ही में रांची में कांग्रेसी सांसद के घर 3 सौ करोड़ से ज्यादा की नकदी से विपक्षी की नींद उड़ा दी है।
बहरहाल, इस कार्टून के बहाने यह बातने की कोशिश है कि मोदी के नेतृत्व में बीजेपी विपक्ष को किसी भी मुद्दे में छोड़ने वाली नहीं है। वैसे भी मोदी के नाम के आगे देश में कोई विकल्प के रूप में दिखाई नहीं दे रहा है। यही वजह है कि एक मात्र तेलांगना को छोड़कर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला। एक तरह से देखा जाए तो इन राज्यों में हुआ चुनाव लोकसभा चुनाव का एक सेमीफाइनल था। जिसमें बीजेपी ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने छ्त्तीसगढ़ को दिया पहला आदिवासी मुख्यमंत्री pic.twitter.com/1ku8vNQDJM
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) December 11, 2023
यह भी पढ़ें : Political Story : ‘क्यों’ कांग्रेस की हार ‘BJP’ के निशाने पर! इसके सियासी मायने
यह भी पढ़ें : रमन सिंह ने MP के CM बनने पर ‘मोहन यादव’ को दी बधाई
यह भी पढ़ें : पूर्व गृहमंत्री कंवर ने क्यों दी, ‘भूपेश-सिंहदेव’ को जेल ‘भेजने’ की सलाह