रायपुर। कहते हैं कि सियासतदानों की लड़ाई (Battle of Politicians) कभी किसी से कम नहीं रही। वह भी तब और भी लड़ाई तेज हो जाती है, जब बात निजता की हो। जी हां, यहां छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मतदान होने के बाद अब अपनी-अपनी सरकार के बनने के दावों को लेकर जुबानी जंग छिड़ी हुई है। कोई कह रहा है कि सत्तासीन लोग जल्द हो विहीन तो सत्ता पक्ष उनके बोल को उनके हार के कारण भी गिना रही है। इन जुबानी वार से इस समय छत्तीसगढ़ की सियासत भी रोचक अंदाज में पहुंची चुकी है।
कांग्रेस ने भी अजय चंद्राकर के उक्त बयान को लेकर उनको एक्स ट्विटर पर पलटवार कर दिया है। इसके जवाब देने में आगे आए प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला। उन्होंने कहा, अजय चंद्राकर जी @bhupeshbaghel तो आने वाले पांच साल भी cm हाउस मे रहेंगे अफ़सोस आप विधानसभा मे नहीं दिख पाएंगे
छत्तीसगढ़ के निवृतमान होने जा रहे मुख्यमंत्री मान. @bhupeshbaghel को मुख्यमंत्री आवास में 40 दिन के बाद रहने को मिला… इसका उन्हें बहुत मलाल था…
महोदय खुद कितने दिन में मुख्यमंत्री आवास खाली कर देंगे… सार्वजनिक रूप से बताना चाहिए।@INCChhattisgarh@BJP4CGState— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) November 28, 2023
यह भी पढ़ें : इजरायल ने गाजा में दक्षिण की ओर जमीनी अभियान चलाने की योजना बनाई