Political Story : लोस चुनाव में ‘कितना असर’ डालेगी ‘राहुल गांधी’ की भारत जोड़ो न्याय यात्रा!
By : hashtagu, Last Updated : January 16, 2024 | 4:32 pm
- प्रदेश के जिन प्रस्तावित जिलों से होकर यात्रा गुजरेगी, उन जिलों के स्थान तय कर वहां पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष समेत संगठन के नेता संभावित रूट प्लान तैयार कर एआईसीसी को भेजेंगे। दिल्ली से इस रूट पर विचार के बाद ही हरी झंडी दी जाएगी। छत्तीसगढ़ में यात्रा का रोडमैप तैयार होते ही वहां नए सिरे से पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश में न्याय यात्रा 7 जिलों से होकर गुजरेगी। इस दौरान 5 लोकसभा क्षेत्रों को भी कवर करेगी।
चुनावी तैयारी के साथ न्याय यात्रा पर भी फोकस
चर्चा है कि न्याय यात्रा के साथ चुनावी तैयारियों के लिए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज समेत बड़े नेताओं के दौरे होंगे। सभी नेता इन दौरों के जरिए न्याय यात्रा के लिए छत्तीसगढ़ में माहौल तो तैयार करेंगे ही, साथ ही लोकसभा के लिए भी प्रचार करते नजर आएंगे। यात्रा को लेकर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के दिए गए दिशा-निर्देशों के आधार पर पीसीसी ने तैयारी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : नक्सलवाद की गंभीर तस्वीर पेश करते हैं ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ के पोस्टर
यह भी पढ़ें : ब्रिटेन में घातक निपाह वायरस के टीके का पहला मानव परीक्षण शुरू