Political Story : चुनावी ‘महासंग्राम’ में योद्धा कौन ?.. अब रण में ‘आकाश और सुनील सोनी…ये है समीकरण

By : hashtagu, Last Updated : October 22, 2024 | 11:58 pm

  • आकाश कैसे ढहा पाएंगे बृजमोहन के मजबूत किले को
  • कांग्रेस ने लगाया इस बार युवा चेहरे पर दांव, पार्टी झोंकेगी पूरी ताकत
  • कांग्रेस ने युवा कांग्रेस के अध्यक्ष का बनाया उम्मीदवार
  • दावोदारों के नाम पर आकाश शर्मा का नाम हाईकमान ने किया तय
  • रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक मात्र रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को चुनाव होना है और 23 को चुनावी नतीजे आएंगे। इस सीट पर भापजा ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। ऐसे में मंगलवार को कांग्रेस ने भी नामांकन की अंतिम तिथि से 3 दिन पूर्व आखिरकार काफी जद्दोजहद और विचार मंथन के बाद छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कई दावेदारों के नामों पर संगठन ने काफी विचार विमर्श कर सूची हाई आलाकमान को भेजी थी, जहां से आकाश शर्मा के नाम पर सहमति बनी। बता दें, कि दावेदारों में शामिल रहे रायपुर के पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने नामांकन पत्र खरीदे थे। इसके बाद चर्चा थी, प्रमोद दुबे को कांग्रेस प्रत्याशी बना सकती है। लेकिन टिकट की दौड़ में शामिल आकाश शर्मा के नाम को आगे करते हुए कांग्रेस ने इस बार युवा चेहरे पर दांव खेला है।

    • अब देखने वाली बात होगी कि आकाश शर्मा क्या भाजपा का गढ़ और रायपुर सांसद और इस सीट पर पूर्व विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल की दबदबे वाली इस सीट को हथिया पाएंगे। वैसे कुछ भी नतीजा आए लेकिन इतना तय है कि मुकाबला रोचक होना तय है, क्योंकि युवा नेता होने के नाते आकाश शर्मा को कहीं से भी कमतर नहीं आंका जा सकता है। इस लाइन को पकड़ कर भाजपा भी इस सीट पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा ने रायपुर दक्षिण सीट पर 40 स्टार प्रचारकों की टीम को उतार दिया है। इसमें सीएम साय से लेकर कई मंत्री तक शामिल हैं। वैसे मंगलवार को कांग्रेस के टिकट घोषणा से पूर्व ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कोई भी प्रत्याशी हो, हम विपक्ष को मजबूत मानकर ही तैयारी कर रहे हैं।

    अगर इस बयान के परिप्रेक्ष्य में देखा जाए तो भाजपा रायपुर दक्षिण सीट के उपचुनाव में जीत के सारे रिकार्ड को तोडऩे का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके साथ ही बृजमोहन भी सुनील सोनी के साथ जनता के बीच संदेश दे रहे हैं कि इस सीट पर दो विधायक हैं, एक मैं और दूसरा सुनील सोनी। इसी संदेश के साथ बृजमोहन अग्रवाल के साथ-साथ भाजपा की मंशा है कि सुनील सोनी को रिकार्ड मत से जीताना है।

    कांग्रेस की तैयारी भी पूरी, आकाश के पक्ष में सभी बड़े नेता

    कांग्रेस भी इस सीट को हथियाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडऩा चाहती है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि आला हाईकमान के फैसले को लेकर आकाश शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि सभी मिलकर लड़ेंगे और रायपुर दक्षिण सीट पर भाजपा को हराएंगे।

    15 दावेदारों ने दिए थे आवेदन

    कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने एक मीडिया को बताया कि हमारे पास लगभग 15 लोगों ने आवेदन दिए थे। 6 लोग मजबूत प्रत्याशी के रूप में हमारे पास रहे। हम लोगों को बहुत कठिन हुआ कि किस नाम पर हम लोग मुहर लगाए। निर्णय हाई कमान को करना है, हमने नाम भेज दिए थे। हाईकमान ने जो निर्णय लिया वही हमारे लिए मान्य है।

    कौन हैं आकाश शर्मा?

    आकाश शर्मा छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वह एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में भी आकाश शर्मा ने अपनी दावेदारी पेश की थी लेकिन पार्टी ने तब उन्हें टिकट नहीं दिया था। हाल के दिनों में आकाश शर्मा छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और सुर्खियों में हैं। आकाश शर्मा को टिकट देकर कांग्रेस जातिगत समीकरण साधने की कोशिश की है। आकाश की छवि मिलनसार नेता के रूप में है।

    कांग्रेस ने बनाया कंट्रोल रूम

    उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने राजीव भवन में कंट्रोल रुम बना दिया है। दीपक मिश्रा को कंट्रोल रूम का प्रभारी तथा सलाम रिजवी को समन्वयक बनाया गया है। कांग्रेस इस सीट पर लंबे समय से नहीं जीती है।

    यह भी पढ़ें : कांग्रेस प्रत्याशी रायपुर दक्षिण के निवासी नहीं-अजय चंद्राकर

    यह भी पढ़ें :रायपुर दक्षिण उप चुनाव : कांग्रेस से आकाश शर्मा चुनावी दंगल में उतरे

    यह भी पढ़ें :सीएम सॉय बोले हम-विपक्ष को मजबूत मानते हैं