सीएम सॉय बोले हम-विपक्ष को मजबूत मानते हैं

By : hashtagu, Last Updated : October 22, 2024 | 5:47 pm

रायपुर। भाजपा ने पूर्व सांसद सुनील सोनी(Sunil Soni) को रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट(Raipur South Assembly Seat) पर प्रत्याशी के रूप में उतारा है। लेकिन अभी मंगलवार की शाम को कांग्रेस ने आकाश शर्मा को प्रत्याशी के रूप में घोषणा कर दिया। इधर, सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक में रवाना होने से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस में टिकट की घोषणा नहीं होने पर तंज कसते हुए कहा कि हम विपक्षी पार्टी को मजबूत मानकर ही तैयारी के साथ रणनीति बनाने में जुटे हैं। हो रहे उपचुनाव में भाजपा एक बार फिर

छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा में 13 नवंबर को उपचुनाव होने को हैं। भाजपा की तरफ से इस बार पूर्व सांसद सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं कांग्रेस ने अब तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। जबकि अन्य 3 निर्दलीय प्रत्याशी उपचुनाव लडऩे के लिए नामांकन फॉर्म ले चुके हैं। इस उपचुनाव को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा लगातार भाजपा पार्टी का रहा है। बृजमोहन अग्रवाल विधायक रहे हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में 65 हजार से ज्यादा मतों से जीते हैं। अब उपचुनाव में पूर्व सांसद सुनील सोनी वहां से जीतेंगे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों को टिकट नहीं मिलने पर सीएम साय ने कहा कि वे उनका मामला है, हम विपक्ष को मजबूत मानकर ही काम कर रहे हैं।

बता दें, छत्तीसगढ़ में 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सरकार बनाई, जिसमें बीजेपी के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल ने रिकॉर्डतोड़ मतों से 8वीं बार रायपुर दक्षिण जीत दर्ज की थी। वे साय केबिनैट में शिक्षा एवं संस्कृति विभाग के मंत्री बने। इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने रायपुर सीट से जीत हासिल की और अब वे रायपुर लोकसभा सांसद बन गए। सांसद चुने जाने के बाद अब रायपुर दक्षिण विधानसभा की जनता अपना विधायक चुनने वाली है। इस उपचुनाव में सत्ताधारी भाजपा काफी आत्मविश्वास में नजर आ रही है, हालांकि कांग्रेस भी उपचुनाव के लिए रणनीति तैयार करने लगातार बैठकें कर रही है। लेकिन जनता किसे जनादेश देगी, यह तो उपचुनाव के बाद ही पता चल सकेगा।