छिड़ी ‘महतारी वंदन योजना’ पर सियासत! ‘मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े’ के बयान पर कांग्रेस का वार

By : hashtagu, Last Updated : March 6, 2024 | 2:09 pm

रायपुर। अब महतारी वंदन (Mahtari Vandan Yojana) की पहली किस्त को लेकर सियासत छिड़ गई है। एक मीडिया से महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि प्रधानमंत्री से कार्यक्रम को लेकर चर्चा की जा रही है। उनकी तरफ से समय मिलने पर नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। कांग्रेस ने इसे महतारियों से धोखा बताया है।

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा आचार संहिता से पहले रायपुर में प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) की बड़ी सभा आयोजित करने की तैयारी में है। इसलिए महिलाओं को पैसे मिलने में अभी समय लगेगा। इससे पहले भी 8 मार्च की तारीख तय की गई थी। इसमें PM मोदी को वर्जुअली जुड़ना था, लेकिन फिर 7 मार्च का समय तय किया गया।

पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुटी सरकार

अब प्रधानमंत्री की सभा को लेकर तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय से समय मिलने के बाद महतारी वंदन योजना के कार्यक्रम की तारीख भी तय की जाएगी। प्रधानमंत्री खुद लोगों के बीच मौजूद होकर महिलाओं को यह राशि जारी करेंगे। जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव पर बड़ा इम्पैक्ट पड़ेगा।

कांग्रेस बोली- साय सरकार ने धोखा किया

कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि, महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश के 70 लाख से अधिक माताओं-बहनों के साथ साय सरकार ने धोखा दिया है। पहले फॉर्म जमा करने की तारीख बताकर महिलाओं को परेशान किया गया। कई नियम के तहत दस्तावेज मांगे। आधी रात को KYC के लिए बैंक में खड़ा किया।

  • जब 7 तारीख नजदीक आई तो फिर आगे बढ़ा दी गई। उन्होंने कहा कि असल मायने में मोदी की इस गारंटी को पूरा करने में साय सरकार के पसीने छूट रहे हैं। इसलिए वो सिर्फ महिलाओं को तारीख पर तारीख दे रहे हैं। उनकी किस्त जमा करने से पीछे हट रहे हैं। यह प्रदेश के महिलाओं के साथ अन्याय है।

70 लाख से ज्यादा मिले आवेदन

महतारी वंदन योजना का फायदा लेने के लिए प्रदेशभर से 70 लाख 26 हजार 352 महिलाओं ने आवेदन फॉर्म भरा है। योजना के तहत फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 20 फरवरी थी। महिलाओं द्वारा फॉर्म भरे जाने के बाद विभागीय अधिकारियों ने आवेदन की जांच की और शनिवार को आवेदनकर्ताओं की अंतरिम सूची जारी की है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार आवेदन करने वाले आवेदकों में से 70 लाख 14 हजार 581 आवेदनकर्ताओं का फॉर्म सिलेक्ट हुआ है। 11 हजार 771 आवेदनकर्ताओं का फार्म रिजेक्ट हुआ है।

यह भी पढ़ें : किसान संगठनों के जंतर मंतर कूच के चलते गाजीपुर बॉर्डर पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात, लगाए गए बैरिकेड