रायपुर। कांग्रेस की लगातार हो रही बैठक के दौर चल रहे हैं। जहां हर एक सीट पर समीक्षा की जा रही हैं। इसकी कमान भी कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा (Congress state in-charge Kumari Selja) ही देख रही हैं। वे जिन सीटों पर बागवती तेवर अपनाने वाले कांग्रेसियों पर कार्रवाई के निर्देश दे रही हैं। बहरहाल, अभी पार्टी के इनपुट के आधार पर ही 27 सीटों के नुकसान (Loss of 27 seats) के अनुमान लगाए जा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस का 75 सीटें पार करने का समीकरण बिगड़ सकता है। हालांकि पार्टी ने बीच-बीच में कई भितरघाती और बागियों पर निलंबन और निष्कासन की कार्रवाई की है।
कांग्रेस पार्टी में चुनाव से पहले टिकट बंटवारे के बाद से ही लगातार घमासान देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि कई सीटों पर कांग्रेस के नेता खुलकर बगावत करते नजर भी आए। सक्ती विधानसभा में अनुभव तिवारी प्रत्याशी डॉ. चरणदास महंत के खिलाफ चुनाव लड़ा। पामगढ़ से गोरेलाल बर्मन शेषराज हरबंश के खिलाफ, जशपुर विधानसभा सीट से प्रदीप खेस कांग्रेस प्रत्याशी विनय भगत के खिलाफ, रायपुर उत्तर से अजीत कुकरेजा कुलदीप जुनेजा के खिलाफ चुनाव लड़ा।
जिन बागियों को छह साल के लिए निलंबित किया है, उनमें जशपुर से प्रदीप खेस, जांजगीर से गुड्डू महराज, सरायपाली से किस्मतलाल नंद, पामगढ़ से गोरेलाल बर्मन, रायगढ़ से शंकर अग्रवाल, मुंगेली से रूपलाल कोसरे, भाटापारा से मनोहर साहू, संजारी बालोद से मीना साहू, पाली तानाखार से छत्रपाल सिंह कंवर, कवर्धा से योगेश्वर राज सिंह, सामरी से प्रभातबेला मरकाम, लैलूंगा से महेंद्र सिदार, वैशाली नगर से अजहर अली, अंतागढ़ से अनूप नाग, कांति नाग, दंतेवाड़ा से अमूलकर नाग, महासमुंद से विश्वजीत बेहरा और बिलासपुर से प्रेमचंद्र जायसी शामिल हैं।
रायपुर उत्तर- अजीत कुकरेजा, आनंद कुकरेजा, सागर दुल्हानी बिल्हा- शिव ध्रुव, निर्मल दिवाकर लोरमी- महेंद्र सिदार सागर सिंह बैस, सूरज बर्मन, बालोद- सत्येंद्र साहू, पीमन साहू, ललिता साहू, तुकाराम, हलधर, कोंडागांव- मनीष श्रीवास्तव, शिशिर श्रीवास्तव, सुरेश पाटले, कसडोल- गोरेलाल साहू, मनोज अडिल, मरवाही- गुलाब सिंह राज, शंकर पटेल, मुद्रिका सिंह सर्राटी, नारायण आर्मो, अजीत सिंह श्याम, गजरूप सिंह सलाम, दयाराम वाकरे, विवेक पोर्ते, तूफान सिंह धुर्वे और प्रताप सिंह मरावी शामिल हैं। इन्हें निलंबित किया गया।
यह भी पढ़ें : रमन सिंह ने 22 हजार मतपत्र को लेकर ‘निर्वाचन आयोग’ पर दागे सवाल!