रायपुर। छत्तीसगढ़ में भले ही लोकसभा चुनाव (Chhattisgarh Lok Sabha Elections) का मौसमी बुखार उतर गया हो लेकिन सियासी वार-पलटवार जारी है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है कि यहां छत्तीसगढ़ से बीजेपी और कांग्रेस (BJP and Congress) के नेता दूसरे राज्यों में प्रचार के लिए गए है। ऐसे में यहां के कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार में हुए भ्रष्टाचार और फेल हुई नीतियों को आधार बनाकर बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ वार छेड़ रखा है।
https://x.com/BJP4CGState/status/1793137209266389344
यह भी पढ़ें : मानहानि पर ‘राधिका खेड़ा’ ने जवाब देते हुए कहा-3 दिन में माफी मांगें सुशील आनंद! जानिए इसकी वजह
,