गोड्डा में न्याय यात्रा के दौरान ‘रिपोर्टर’ बने राहुल गांधी, मीडिया को बताया, ‘बीजेपी का तंत्र’
By : hashtagu, Last Updated : February 3, 2024 | 7:53 pm
- उन्होंने एक महिला से पूछा कि आप महिला हैं, बताइये आपको किस तरह की परेशानी है। आप केंद्र सरकार की नीतियों से कितनी खुश हैं। वहीं, युवाओं से राहुल गांधी ने पूछा कि उन्हें रोजगार मिला या नहीं। उनके सवालों का युवाओं ने जवाब दिया। इसके बाद राहुल गांधी ने किसानों की समस्याएं सुनीं। किसानों ने उन्हें बताया कि उन्हें फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है और वे कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि उनका कर्ज माफ किया जाना चाहिए। ऐसे में राहुल गांधी ने भीड़ से अपील करते हुए कहा कि वे सामने आकर अपनी समस्याएं रखें। गौरतलब है कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत राहुल गांधी झारखंड पहुंचे हैं। उनकी यात्रा दो फरवरी को पाकुड़ से शुरू हुई थी।
तीन फरवरी को उन्होंने देवघर के बाबा धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की। पूजा के दौरान राहुल गांधी गुलाबी रंग की धोती और गमछे में नजर आए। राहुल गांधी के दौरे को लेकर बाबा धाम मंदिर के वीआईपी गेट से लेकर प्रशासनिक भवन को फूलों से सजाया गया था। राहुल गांधी ने बाबा धाम मंदिर में करीब आधे घंटे तक पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनकी सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया गया था।
यह भी पढ़ें : लालकृष्ण आडवाणी के ‘भारत रत्न’ पर कांग्रेस का सियासी राग! इधर ‘साय-रमन’ सहित दिग्गजों की बधाई