न्यू ईयर पार्टी में बवाल: रायपुर के नामी होटल में कारोबारियों के दो गुट भिड़े, लात-घूंसे और बेल्ट चले

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर टूट पड़े और खुलेआम बेल्ट से हमला करते नजर आए।

  • Written By:
  • Updated On - January 2, 2026 / 12:40 PM IST

रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लभांडी इलाके में स्थित एक नामी होटल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन (new year celebrations) उस वक्त हंगामे में बदल गया, जब शराब के नशे में कारोबारियों के दो गुट आपस में भिड़ गए। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक हो गया और होटल के अंदर लात-घूंसे, गाली-गलौज और बेल्ट से मारपीट होने लगी। यह हंगामा करीब एक घंटे तक चलता रहा, जिससे होटल में मौजूद अन्य मेहमानों में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के मुताबिक, नए साल के जश्न के लिए होटल में शहर के कई रसूखदार कारोबारी और उनके परिवार मौजूद थे। किसी बात को लेकर दो गुटों में बहस हुई और शराब के नशे के चलते विवाद ने उग्र रूप ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर टूट पड़े और खुलेआम बेल्ट से हमला करते नजर आए।

हंगामे के दौरान वहां मौजूद महिलाओं ने बीच-बचाव की कोशिश की। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं अपने परिवार के सदस्यों और परिचितों को शांत कराने और वहां से हटाने का प्रयास कर रही हैं। काफी देर बाद होटल स्टाफ और बाउंसरों ने दखल देकर किसी तरह हालात पर काबू पाया।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रसूखदार परिवारों के लोग सरेआम मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इतने बड़े हंगामे के बावजूद अब तक किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, हालांकि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा सकती है।