रक्षा उत्पादन के मूल्य में अब तक की रिकॉर्ड वृद्धि को लेकर राजनाथ सिंह ने दी जानकारी, पीएम मोदी ने जताई खुशी
By : hashtagu, Last Updated : July 5, 2024 | 6:00 pm
- वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री द्वारा दी गई इस जानकारी पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने राजनाथ सिंह के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, ”बहुत उत्साहजनक विकास। इस उपलब्धि में योगदान देने वाले सभी लोगों को बधाई। हम अपनी क्षमताओं को और बढ़ाने और भारत को एक अग्रणी वैश्विक रक्षा विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए एक बेहतरीन वातावरण तैयार करने के साथ इसको समग्र प्रयास के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। यह हमारे सुरक्षा तंत्र को मजबूत करेगा और हमें आत्मनिर्भर बनाएगा।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम साल दर साल नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। भारत ने 2023-24 में रक्षा उत्पादों के मूल्य में अब तक की सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की है। 2023-24 में उत्पादों का मूल्य 1,26,887 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष के उत्पादन मूल्य से 16.8 प्रतिशत अधिक है।”
- उन्होंने आगे लिखा, ”रक्षा उत्पाद बनाने वाली कंपनियों, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों और निजी उद्योग सहित हमारे उद्योग को बहुत-बहुत बधाई। सरकार भारत को अग्रणी वैश्विक रक्षा विनिर्माण केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए अधिक अनुकूल व्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
बता दें कि केंद्र सरकार के लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया ‘मेक इन इंडिया’ लगातार नई कामयाबी हासिल कर रहा है। ‘मेक इन इंडिया’ प्रोडक्ट्स का असर अब सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में दिख रहा है। इसी क्रम में ‘मेक इन इंडिया’ ने रक्षा के क्षेत्र में नई उपलब्धि हासिल की है। इसकी जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए दी।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी और मेरे पिता के रिश्ते बहुत खुबसूरत रहे : चिराग पासवान
यह भी पढ़ें :पीएम मोदी ने सुनाया पंत की मां से बातचीत से जुड़ा फोन का किस्सा
यह भी पढ़ें :ब्रिटेन चुनाव में कीर स्टार्मर की शानदार जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई