रायपुर। केंद्रीय विद्युत, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Minister Manohar Lal Khattar) ने छत्तीसगढ़ में रिव्यू मीटिंग (Review meeting in Chhattisgarh) ली। खट्टर ने राज्य में बिजली, आवास और शहरी मामलों के काम की समीक्षा की। इस बैठक के दौरान विभाग के अधिकारियों ने मंत्रियों को एक प्रेजेंटेशन भी दिखाया, जिसमें बताया गया कि छत्तीसगढ़ सरकार आम लोगों के आवास और शहरों के विकास के लिए नई योजनाएं बनाएगी।
केंद्रीय मंत्री से छत्तीसगढ़ ने नगरीय निकायों की पूरे कामकाज को आईटी-इनेबल्ड बनाने 200 करोड़ का अनुदान भी मांगा है। केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने डिप्टी CM साव की मांगों पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर स्वीकृति देने की बात कही है।
यह भी पढ़ें : स्तन कैंसर के उपचार में नर्व डैमेज का पूर्वानुमान लगाने वाले उपकरण बनाए