नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। आईएएनएस से खास बातचीत में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने राजनीति समेत अलग-अलग मुद्दों पर तमाम सवालों के जवाब दिए। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Ram Mandir Pran Pratistha Program) में कांग्रेस नेताओं द्वारा निमंत्रण नहीं स्वीकार करने को लेकर भी उनसे सवाल पूछा गया। जिस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक सेक्युलर पार्टी है और हर मजहब का सम्मान करती है।
उन्होंने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में देखने के सवाल पर कहा कि इंडिया गठबंधन जो भी चाहेगा, साथ ही देश के लोग जो चाहते हैं, वही प्रधानमंत्री बनेगा। लेकिन, इसके साथ ही वह यह भी कह गए कि राहुल में बहुत समझदारी है। उन्होंने अपनी दादी से, पिता जी से, सोनिया जी से बहुत सीखा है तो वो जरूर उसके लायक हैं। उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा कि अगर वह प्रधानमंत्री बनते हैं तो देश में जरूर प्रगति होगी और देश में जो सांप्रदायिक तनाव है, ये दूर होगा।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप वाले बयान पर उन्होंने कहा कि आप किसी के घोषणापत्र पर कुछ भी कहोगे, लेकिन अब लोग प्रगति की ओर देख रहे हैं, लोग चाहते हैं कि जो लीडर हैं, वो प्रगति की बात करें, जो मुश्किलें हैं, उसके सुधार की बात करें। मेनिफेस्टो पर इतना जोर देने से उन्हें लाभ नहीं होने वाला।
यह भी पढ़ें : बस्तर से मोदी की दहाड़ : बोले, ‘लाठी से सिर ‘फोड़ने’ की कांग्रेस की धमकी से ‘मैं’ नहीं डरने वाला’…गरीब का बेटा हूं