रायपुर। आज विधानसभा सत्र (Assembly session) के दौरान अजीब बयान से सदन में हंगामा मच गया। एक संवेदनशील मामले पर बहस चल रही थी। इस बीच कांग्रेस नेता का एक अजीब बयान आया। भाजपा के विधायक ने इस पर आपत्ति भी दर्ज की। दरअसल मामला छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में एक बच्ची के रेप और मर्डर केस (Rape and murder case of girl) से जुड़ा हुआ था।
यह बात सुनते ही चंद्रपुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने कहा काखरो कुकरी चोरी हो जही ओखर भी सीबीआई जांच करवाही ये मन। यह बात छत्तीसगढ़ी में उन्होंने कही, जिसका अर्थ है- किसी की मुर्गी चोरी हो जाएगी तो भी यह लोग सीबीआई जांच करवाएंगे। ये बात विधायक ने तब कही जब नाबालिग के रेप केस की जांच की मांग हो रही थी, सदन में। यह बात तो सुनते ही भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो ने आपत्ति दर्ज की। उन्होंने कहा कि इतने संवेदनशील मामले में कांग्रेस विधायक का यह बयान बहुत ही आपत्तिजनक है मैं इस पर आपत्ति दर्ज करता हूं यह ठीक नहीं है।
रामकुमार टोप्पो ने कहा कि 2 साल से जांच नहीं हो पाई। थाने से 100 मीटर पर बच्ची का नग्न अवस्था में शव मिला था। शरीर पर सिगरेट से जलाने के निशान थे। परिवार को थाने के पुलिस वालों ने एक दिन बाद पोस्टमार्टम करने की बात कहकर घंटांे थाने में बिठाया। जबकि उसी दिन पोस्ट मार्टम हो चुका था। यह बहुत बड़ी जांच का विषय है इसमें बड़े संरक्षण से इस केस को दबाया गया है। इसलिए मैं मांग करता हूं कि इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।
विजय शर्मा की जगह मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मेरे व्यक्तिगत रूप से और पूरे प्रदेश के लिए ये दुखद घटना है। इस घटना की निश्चित रूप से जांच होना चाहिए और मैं सदन में घोषणा करता हूं कि इसको आईजी रैंक के बड़े अधिकारियों का दल बनाकर फिर से जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। हमारी पुलिस फिर से इस मामले की निष्पक्ष जांच करेगी।
यह भी पढ़ें : Untold Story : वित्त मंत्री ‘OP चौधरी’ ने दिए राजनीति में ‘युवा’ को सफलता के मंत्र! इसके बड़े मायने…VIDEO